दोस्तों भारत के पास दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी सेना है पर क्या आपको पता है की भारत की वायु सेना के पास देश से बाहर भी एक एयर बेस है? आइये जानते हैं भारतीय सेना के बारे में कुछ मजेदार तथ्य:
1. लोंगेवाला की ऐतिहासिक लड़ाई
1971 में पाकिस्तान के साथ हुई लोंगेवाला की लड़ाई में 2000 पाकिस्तानी सैनिकों के खिलाफ भारत के सिर्फ 120 जवानों ने लोहा लिया था. पूरी रात चले इस युद्ध में भारतीय सेना ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराया था. सबसे अचिंभित करने वाली बात ये रही कि इस युद्ध में भारत के सिर्फ 2 जवान शहीद हुए. इस पूरी घटना पर बॉर्डर नाम के एक फिल्म भी बनी है.
2. जाति धर्म के नाम पर कोई भेदभाव नहीं
जहाँ दुसरे देशों में धर्म और जाति का ख़याल रखते हुए सेना में भर्ती की जाती है वहीँ भारत में सेना में भर्ती होने के लिए सिर्फ आपकी मेरिट और फिटनेस देखी जाती है. धर्म जाति या किसी भी तरह का रिजर्वेशन भारतीय सेना में नहीं चलता.
3. भारतीय सेना नियंत्रित करती है दुनिया का सबसे ऊँचा रणक्षेत्र
दुनिया का सबसे ऊँचा बैटल फील्ड सियाचिन है जहाँ तापमान शून्य से भी नीचे चला जाता है. ऐसे रणक्षेत्र को भारतीय सेना पूरी मुस्तैदी के साथ नियंत्रित करती है.
4. ऊंचाई पर लड़ाई करने में सबका उस्ताद है अपना देश
अधिक ऊंचाई तथा पहाड़ी इलाकों में लड़ाई करने में भारतीय सेना का कोई जवाब नहीं. भारतीय सेना के हाई अल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल में पूरे विश्व से सेनाएं आती हैं और ट्रेनिंग लेती हैं. अफगानिस्तान की लड़ाई के वक़्त भारतीय सेना ने अमेरिका तथा रूस की सेना को इसी स्कूल में ट्रेनिंग दी थी.
5. ऑपरेशन राहत : दुनिया का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन
सन 2013 में उत्तराखंड में आयी बाढ़ में लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए ऑपरेशन राहत चलाया था.जिसमें 20,000 से अधिक नागरिकों को सुरक्षित निकाला गया था. हेलीकाप्टर के जरिये हुए इस ऑपरेशन में सेना ने 3,82,400 किलोग्राम की राहत सामग्री भी पहुंचाई थी. यह ऑपरेशन दुनिया भर में अब तक का सबसे बड़ा आर्मी ऑपरेशन है.
6. विदेशों में भी हैं भारतीय सेना का एयरबेस
ताजीकिस्तान में भारतीय सेना का फारखोर एयर बेस देश के बाहर बना एक महत्वपूर्ण बेस है. ३५० करोड़ की लागत से बना यह एयरबेस हमें पाकिस्तान और चीन पर मजबूत पकड़ देता है. साथ ही साथ पूरे एशिया में भारत की पकड़ मजबूत बनाता है.
7. बैली ब्रिज- भारतीय सेना द्वारा निर्मित सबसे ऊँचा पुल
भारतीय सेना द्वारा बनाया गया बैली पुल दुनिया का सबसे ऊँचा पुल है. लद्दाख की घाटी में द्रास और सुरु नदी के बीच बना यह पुल सबसे ऊंचाई पर स्थित है. इसे सेना ने अगस्त 1982 में बनाया था.
Advertisement
तो दोस्तों, कैसे लगे आपको भारतीय सेना से जुड़े ये दिलचस्प तथ्य?
Advertisement