Advertisement

Samvad Lekhan दो मित्रों के बीच परीक्षा परिणाम को लेकर संवाद – संवाद लेखन

Do mitraron ke beech parkisha parinam ko lekar samvad- Samvad Lekhan

रवि : आदित्य, कल परीक्षा परिणाम आने वाला है और मुझे तो बहुत डर लग रहा है ।

आदित्य : तुम्हारे जैसा लड़का ऐसी बात कह रहा है मुझे तो यकीन ही नहीं हो रहा । यह बात तो मुझे कहनी चाहिए ।

Advertisement

रवि : तुम ऐसा क्यों बोल रहे हो ?

आदित्य : वो इसलिए मेरे मित्र क्योंकि हर वर्ष तो तुम ही परीक्षा में पहला स्थान पाते हो, तो तुम्हे डरने की क्या जरुरत ? डर तो मुझे लग रहा है कि मेरा क्या होगा ? यदि दो-दो ट्यूशन के बाद भी अच्छे नम्बर नहीं आये तो पिताजी से बहुत डांट पड़ेगी ।

Advertisement

रवि : ऐसी बात नहीं है आदित्य । मेरे डरने का भी कारण है ।

आदित्य : और वो क्या कारण है ?

Advertisement

रवि : तुम्हे तो पता ही है कि इस बार परीक्षा से कुछ समय पहले ही मैं दो बार छुट्टियाँ लेकर अपने परिवार की दो शादियों में गया था । बस इसी वजह से मेरा रिवीजन ढंग से नहीं हो पाया और मुझे नहीं लगता कि हमेशा की तरह मैं कक्षा में पहला स्थान प्राप्त कर सकूँगा ।

आदित्य : अरे ! तो क्या हुआ पहला नहीं तो दूसरा स्थान तो मिल ही जायेगा । कभी-कभी औरों को भी तो मौका मिलना चाहिए प्रथम आने का ।

Advertisement

यह संवाद लेखन विद्यार्थियों के लिए निम्न विषयों पर उपयोगी होगा – Samvad Lekhan, samvad lekhan meaning, samvad lekhan in hindi for class 8, samvad lekhan meaning in english, samvad lekhan in hindi for class 7, samvad lekhan format class 9, samvad lekhan marathi, shunya kachra samvad lekhan, 5 samvad lekhan, samvad lekhan in hindi for class 6, samvad lekhan in hindi for class 5, samvad lekhan in hindi for class 10

Advertisement

Leave a Reply