Advertisement

दिल बहलता है कहाँ अंजुमो-महताब से भी – अहमद फ़राज़ शायरी

दिल बहलता है कहाँ अंजुमो-महताब से भी

दिल बहलता है कहाँ अंजुमो-महताब से भी
अब तो हम लोग गए दीद-ए-बेख़्वाब से भी

रो पड़ा हूँ तो कोई बात ही ऐसी होगी
मैं कि वाक़िफ़ था तिरे हिज्र के आदाब से भी

Advertisement

कुछ तो इस आँख का शेवा है ख़फ़ा हो जाना
और कुछ भूल हुई है दिले-बेताब से भी

ऐ समन्दर की हवा तेरा करम भी मालूम
प्यास साहिल की तो बुझती नहीं सैलाब से भी

Advertisement

कुछ तो उस हुस्न को जाने है ज़माना सारा
और कुछ बात चली है मिरे अहबाब से भी

दिल कभी ग़म के समुंदर का शनावर था ‘फ़राज़’
अब तो ख़ौफ़ आता है इक मौज-ए-पायाब से भी

Advertisement

(अंजुमो-महताब=सितारों-चाँद, दीद-ए-बेख़्वाब=जागती आँखे,
आदाब=ढंग,तरीक़े, शेवा=परिपाटी, साहिल=तट, सैलाब=
बाढ़, अहबाब=मित्र, शनावर=तैराक, मौज-ए-पायाब=उथले
पानी की लहर)

वफ़ा के बाब में इल्ज़ामे-आशिक़ी न लिया

वफ़ा के बाब में इल्ज़ामे-आशिक़ी न लिया
कि तेरी बात की और तेरा नाम भी न लिया

ख़ुशा वो लोग कि महरूमे-इल्तिफ़ात रहे
तिरे करम को ब-अंदाज़े-सादगी न लिया

Advertisement

तुम्हारे बाद कई हाथ दिल की सम्त बढ़े
हज़ार शुक्र गिरेबाँ को हमने सी न लिया

तमाम मस्ती-ओ-तिश्नालबी के हंगामे
किसी ने संग उठाया किसी ने मीना लिया

‘फ़राज़’ ज़ुल्म है इतनी ख़ुद एतमादी भी
कि रात भी थी अँधेरी चराग़ भी न लिया

(बाब=परिच्छेद, ख़ुशा=भाग्यशाली, महरूमे-इल्तिफ़ात=
दया से वंचित, सम्त=ओर, तिश्नालबी=तृष्णा, संग=
पत्थर, मीना=मद्य-पात्र, ख़ुद एतमादी=आत्म-विश्वास)

Advertisement

Leave a Reply