Advertisement

CNG घोटाला-LG का सहयोग देने से किया इंकार, जांच को बताया बेतुका

दिल्ली (15 Jan)- दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल नजीब जंग के बीच विवाद फिर गहरा गया है! इस बार मुद्दा है CNG घोटाले की जांच. जिसमें LG ने सहयोग करने से साफ़ इंकार कर दिया है ! जस्टिस SN अग्रवाल की अध्यक्षता में बनी इस जांच समिति का कार्य CNG घोटाले की जांच करना है जिसमें कथित रूप से शीला दीक्षित और तत्कालीन उपराज्यपाल नजीब जंग फंस सकते हैं!

najeeb jung
Img Credits-IndianExpress

कुछ दिनों पहले ही जस्टिस अग्रवाल ने उपराज्यपाल नजीब जंग को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि वह एसीबी चीफ एमएस मीणा को सीएनजी घोटाले से जुड़े सभी दस्तावेज जांच टीम को सौंपने का निर्देश दें.

Advertisement

letter to lgजवाब में एलजी ने लिखी चिट्ठी

पत्र के जवाब में एलजी ने कहा कि वह गृह मंत्रालय के उस आदेश को मानने के लिए बाध्य हैं जिसमें कहा गया है कि यह इंक्वायरी बिना वजह है और इसका कोई तुक नहीं है.

Advertisement
Advertisement