Advertisement

जानिये चाणक्य ने विद्यार्थी को कौन से आठ काम करने से मना किया है?

Chanakya Neeti – Vidyarthi par Chanakya ke Anmol vichar

सुखार्थी चेत् त्यजेद्विद्यां त्यजेद्विद्यां विद्यार्थी चेत् त्यजेत्सुखम्। सुखार्थिनः कुतो विद्या कुतो विद्यार्थिनः सुखम्॥
चाणक्य नीति सुख चाहनेवाले को विद्या कहां तथा विद्या चाहनेवाले को सुख कहांयदि सुखों की इच्छा है, तो विद्या त्याग दो और यदि विद्या की इच्छा है, तो सुखों का त्याग कर दो । सुख चाहनेवाले को विद्या कहां तथा विद्या चाहनेवाले को सुख कहां ?

Advertisement

कामं क्रोधं तथा लोभं स्वाद शृङ्गारकौतुकम्। अतिनिद्राऽतिसेवा च विद्यार्थी ह्याष्ट वर्जयेत्॥
chanakya neeti इन आठ कामों को विद्यार्थी छोड़ दे ।काम, क्रोध, लोभ, स्वाद, शृंगार, कौतुक, अधिक सोना, अधिक सेवा करना, इन आठ कामों को विद्यार्थी छोड़ दे ।

यथा खनित्वा खनित्रेण भूतले वारि विन्दति। तथा गुरुगतां विद्यां शुश्रुषुरधिगच्छति॥
chanakya neeti सेवा करनेवाला विद्यार्थी गुरु से विद्या प्राप्त करता है ।जैसे फावड़े से खोदकर भूमि से जल निकाला जाता है, इसी प्रकार सेवा करनेवाला विद्यार्थी गुरु से विद्या प्राप्त करता है ।

Advertisement

विद्यार्थी सेवकः पान्थः क्षुधार्तो भयकातरः। भाण्डारी च प्रतिहारी सप्तसुप्तान् प्रबोधयेत॥
chanakya neeti विद्यार्थी को सोते हुए से जगा देना चाहिए ।विद्यार्थी, सेवक, पथिक, भूख से दुःखी, भयभीत, भण्डारी, द्वारपाल – इन सातों को सोते हुए से जगा देना चाहिए ।

 

Advertisement
Advertisement