बाल दिवस पर बच्चों के लिए चाचा नेहरू पर कविता
नेहरू चाचा प्यारे चाचा
बच्चों की आँख के तारे चाचादेश की खातिर जीना-मरना
यही आपने हमें सिखाया
सदा सभी से प्रेम से रहना
जीवन का उद्देश्य बतायाकभी न छोडो सच की राहें
चाहे जितनी बाधा आएं
बढ़ते रहना आगे आगे
मुश्किल चाहे जितनी आएंसदा न होती हार किसी की
सदा जीतता नहीं कोई भी
हार मिले तो खुश ही रहना
जीत मिले तो नहीं फूलनाऐसी शिक्षा हमें आपसे
मिली यही सौभाग्य हमारा
मरकर भी हो गया अमर जो
चाचा नेहरू सबका प्यारानेहरू चाचा प्यारे चाचा
बच्चों की आँख के तारे चाचा
Advertisement