Advertisement

चाचा नेहरू पर कविता Chacha Nehru Par Kavita

बाल दिवस पर बच्चों के लिए चाचा नेहरू पर कविता

chacha nehru par kavita

नेहरू चाचा प्यारे चाचा
बच्चों की आँख के तारे चाचा

देश की खातिर जीना-मरना
यही आपने हमें सिखाया
सदा सभी से प्रेम से रहना
जीवन का उद्देश्य बताया

कभी न छोडो सच की राहें
चाहे जितनी बाधा आएं
बढ़ते रहना आगे आगे
मुश्किल चाहे जितनी आएं

सदा न होती हार किसी की
सदा जीतता नहीं कोई भी
हार मिले तो खुश ही रहना
जीत मिले तो नहीं फूलना

ऐसी शिक्षा हमें आपसे
मिली यही सौभाग्य हमारा
मरकर भी हो गया अमर जो
चाचा नेहरू सबका प्यारा

नेहरू चाचा प्यारे चाचा
बच्चों की आँख के तारे चाचा

Advertisement