अभी अभी प्राप्त सूचना के अनुसार आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर CBI ने दस्तक दी है.
प्रमुख भारतीय अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने इस खबर की पुष्टि की है. अधिक जानकारी का इंतज़ार है
प्राप्त सूचना के अनुसार CBI ने आम आदमी पार्टी के प्रोग्राम “Talk to AK” में हुई घोटालेबाजी पर जांच कर रही है और मनीष सिसोदिया इस जांच के घेरे में हैं.
CBI reaches Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia's residence pic.twitter.com/NiufbZE8pu
— ANI (@ANI_news) June 16, 2017
इससे पहले जनवरी में सीबीआई ने दो प्रारंभिक जांच दर्ज की थी. जिसमें एक मनीष सिसोदिया के खिलाफ था तो दूसरा दिल्ली के स्वस्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की बेटी सौम्या जैन के खिलाफ.
बताया जा रहा है कि यह कोई रेड नहीं है बल्कि सिसोदिया ने खुद सीबीआई को अपने आवास पर बुलाया था.
बता दें कि टॉक टू एके मामले में चल रही जांच को लेकर मनीष सिसोदिया ने खुद सीबीआई को अपने घर पूछताछ के लिए बुलाया था। इसी सिलसिले में सीबीआई आज उनके सरकारी आवास पहुंची है और उनसे पूछताछ कर रही है।