Advertisement

Samvad Lekhan बुखार से पीड़ित रोगी और डॉक्टर का संवाद – संवाद लेखन

Bukhar se peedit rogi aur doctor ka samvad- Samvad Lekhan

डॉक्टर : हाँ जी, बताइये क्या हुआ है आपको ?

रोगी : जी डॉक्टर साहब, बुखार हो रहा है और बहुत कमजोरी भी लग रही है।

Advertisement

डॉक्टर : आपको कब से है बुखार ?

रोगी : जी, दो दिन से ।

Advertisement

डॉक्टर : साथ में कहीं और दर्द या और कोई तकलीफ है ?

रोगी : जी पेट दर्द हो रहा है कभी-कभी । पर बुखार लगातार हो रहा है और कुछ खाने की इच्छा भी नहीं हो रही है और बहुत कमजोरी भी लग रही है ।

Advertisement

डॉक्टर : कब होता है दर्द ?

रोगी : जी डॉक्टर साहब जैसे ही कुछ जरा सा भी पेट में जाता है बस थोड़ी देर में ही पेट दर्द शुरू हो जाता है ।

डॉक्टर : जुखाम, खांसी या छींके जैसी कुछ और तकलीफ भी हो रही है ।

Advertisement

रोगी : जी नहीं । ऐसा तो कुछ नहीं हो रहा पर जरा सा कुछ खाने के बाद ही जी घबराने लगता है ।

डॉक्टर : आपके पेट में संक्रमण हो गया है । घर का ताजा बना हुआ हल्का खाना खाएं । मिर्च-मसालों और तले-भुने खाने से परहेज करें । एक यह पीने वाली दवा है खाने से पहले तीन समय और ये दो गोलियाँ खाने के बाद खानी है । साथ में ये दो कैप्सूल हैं सुबह और रात को खाने के एक घंटे बाद खा लेना ।

रोगी : जी, धन्यवाद डॉक्टर साहब ।

यह संवाद लेखन विद्यार्थियों के लिए निम्न विषयों पर उपयोगी होगा – Samvad Lekhan, samvad lekhan meaning, samvad lekhan in hindi for class 8, samvad lekhan meaning in english, samvad lekhan in hindi for class 7, samvad lekhan format class 9, samvad lekhan marathi, shunya kachra samvad lekhan, 5 samvad lekhan, samvad lekhan in hindi for class 6, samvad lekhan in hindi for class 5, samvad lekhan in hindi for class 10

Advertisement

Leave a Reply