मुंबई: राजमौली की ऐतिहासिक फिल्म बाहुबली- द कन्क्लूज़न भारत में रेकॉर्ड बनाने के बाद चीन जाने की तैयारी में है| मिडिया सूत्रों के मुताबिक अगले महीने यानि जुलाई में यह फिल्म चीन में रिलीज हो सकती है| इसकी रिलीजिंग को लेकर सारी औपचारिकताये पूरी की जा चुकी है|
बाहुबली की नजर होंगी दंगल के चाइना रिकॉर्ड पर
आमिर खान की दंगल का रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में है फिल्म के निर्माता| इसके लिए उन्होंने हॉलीवुड फिल्मो के एडिटर से फिल्म को एडिट करवाया है| इस फिल्म को विंसेट टेबलियन ने एडिट किया है, जिसने हॉलीवुड फिल्म द इन्क्रेडिबल हल्क को एडिट किया था| चीनी दर्शको के लिए इस फिल्म को पूरी तरह से इंटरनेशनल छवि में उतरा गया है| फिल्म को चीन में करीब 8000 से अधिक स्क्रीन्स पर उतारने की तैयारी में है इसके निर्माता| इस फिल्म को भारत के बाहर चीन को छोड़कर अभी तक 300 मिलियन डॉलर की कमाई हुई है|
आमिर खान की दंगल 8000 स्क्रीन्स के साथ चीन में रिकॉर्ड प्रदर्शन कर रही है| जिसको देखते हुए बाहुबली फिल्म के निर्माताओं ने इसे और अधिक स्क्रीन्स पर उतारने की तैयारी कर ली है| फिल्म को चीन में रिलीज करने के लिए इसके निर्माताओं को कोई भी परेशानी नहीं हुई| बल्कि चाइनीज डिस्ट्रीब्यूटर्स ने खुद ही फिल्म को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई| दरअसल चीन में इस फिल्म का बिडिंग प्रोसेस लगभग 9 महीने पहले ही शुरु हो गया था| इस फिल्म को लेकर चीन में मारामारी मची हुई है| कई डिस्ट्रीब्यूटर्स फिल्म को रिलीज करने की होड़ में लगे हुए है| हालाँकि अभी तक फिल्म रिलीजिंग को हरी झंडी नहीं मिली है| केवल चीन ही नहीं साऊथ कोरिया में भी फिल्म को लेकर काफी क्रेज देखा जा रहा है| साथ ही नाइजीरिया, लक्जमबर्ग और स्विटज़रलैंड जैसे देख भी प्रभास के पराक्रम को देखने के लिए बेताब है|