Advertisement

बैंक के जरूरी कागजात के पावती के संबंध में बैंकों के प्रधान कार्यालय को एक पत्र लिखें

बैंक के जरूरी कागजात के पावती के संबंध में बैंकों के प्रधान कार्यालय को एक पत्र लिखें

आपको अपने बैंक से एक पत्र मिला है, जिसमें आपसे एक नया बैंक कार्ड प्राप्त करने को कहा गया है। हालांकि कार्ड लिफाफे से गायब था। बैंकों के प्रधान कार्यालय को एक पत्र लिखें।

सुरेन्द्र नगर,
रामघाट रोड,
अलीगढ़

Advertisement

दिनांक- 10/3/2022

प्रबंधक
बैंक आफ बड़ौदा,
स्वर्ण जयंती नगर,
अलीगढ़

Advertisement

विषय- बैंक के जरूरी कागजात के पावती के संबंध में।

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके बैंक का नियमित ग्राहक हूं। पैसों की लेन-देन हो या अन्य कोई भी कार्य आज तक मुझे किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा लेकिन इधर कुछ दिनों से बैंक से प्रेषित किए गए एक आवश्यक कार्ड के कारण मैं बहुत बहुत परेशान हूं।

Advertisement

मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि दो दिन पहले मेरे पास एक कुरियर आया ।जब मैंने उसे खोल कर देखा तो उसमें वह कार्ड नहीं था।
अतः आपसे निवेदन है कि आप जल्द से जल्द संबंधित अधिकारी को इसके बारे में जानकारी दें और मेरे कार्ड को मुझे प्राप्त करवाएं उसके अभाव में मुझे असुविधा हो रही है। इस कृपा के लिए मैं आपका आभारी रहूंगा।

सधन्यवाद
प्रार्थी
मयंक कुमार
अलीगढ़

 

Advertisement
Advertisement

Leave a Reply