उधर इस मुद्दे पर हिंदू नेता साध्वी प्राची ने जवाबी हमला करते हुए कहा कि बाबरी मस्जिद के पैरोकार मस्जिद के लिए पत्थर मंगवाने की धमकी देकर यूपी में खून-खराबा न कराएं। पूरे हिन्दुस्तान में बाबरी मस्जिद का निर्माण नहीं करने देंगे। न ही बाबर के नाम पर हिन्दुस्तान में पत्थर मिलेंगे।
इसी बीच अखिलेश सरकार के राज्यमंत्री ओमप्रकाश नेहरा ने पार्टी लाइन से हटकर मुस्लिमों से अयोध्या और मथुरा में मंदिर बनवाने की अपील की. जबकि भाजपा के वेंकैया नायडू ने यह कह कर इस मुद्दे को हवा दी कि हर भारतवासी राम मंदिर का निर्माण होते देखना चाहता है!
रामजन्म भूमि विवाद फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में लंबित है . माना जा रहा है कि अयोध्या मामले की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट में अभी काफी समय लग सकता है! राम मंदिर के पक्षकारों ने सुप्रीम कोर्ट से इस केस की जल्द से जल्द सुनवाई की अपील की है. नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार के आने के बाद राम मंदिर का मुद्दा अचानक गर्म हो गया है
हालाँकि कई लोगों का यह मानना है कि बाबरी मस्जिद का मुद्दा उत्तर प्रदेश में आने वाले चुनावों की आहट है और ये सारा खेल बड़े ही योजनाबद्ध तरीके से किया जा रहा है! किसी भी अनहोनी की आशंका से बचने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस पहले से ही अलर्ट पर है!