Advertisement

पठानकोट के बाद अब अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास पर हमले की कोशिश

काबुल। भारत में पठानकोट एयरबेस में आतंकी हमले के बाद अब अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास पर हमला किया गया है। असलहों से लैस बंदूकधारियों ने दूतावास परिसर में घुसने की कोशिश की। शुरुआती खबरों के मुताबिक सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है।

अफगानिस्तान के शहर मजार-ए-शरीफ में रविवार को भारतीय दूतावास पर हमले की कोशिश की गई। बताया जा रहा है कि दूतावास परिसर में घुसने की कोशिश कर रहे आतंकियों ने दो बड़े धमाके किए। फौरन जवाबी कार्रवाई में जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया। इधर विदेश मंत्रालय ने कहा है कि हमले में कोई भी भारतीय हताहत नहीं हुआ है।

Advertisement
यह हमला इस समय किया गया है जब भारत में पठानकोट में आतंकियों ने एयरबेस को निशाना बनाया है। आतंकियों ने यहां 2 जनवरी को तड़के हमला किया था। अब तक इसमें चार आतंकियों को मार दिया गया है। यहां अभी भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Credit: IBNlive

Advertisement
Advertisement