Anaupcharik Patra Lekhan – मित्र के छोटे भाई की नौकरी लगने की खुशी में मित्र को बधाई पत्र
मित्र के छोटे भाई की नौकरी लगने की खुशी में बधाई देते हुए मित्र को पत्र लिखिए
(Anaupcharik Patra Lekhan mitra ke chhote bhai ki naukri lagne par badhai patra )
11 ब्लॉक बी सरिता विहार दिल्ली
16 जनवरी 2019
प्रिय मित्र संजय
सप्रेम नमस्ते
कल तुम्हारी छोटी बहन का फोन मेरी बहन के पास आया था. उसने बताया कि तुम्हारे छोटे भाई रविंद्र का चयन रेलवे में टिकट चेकर के पद पर हो गया है. जानकर बहुत खुशी हुई. रविंद्र शुरू से ही होनहार और मेहनती छात्र रहा है. मैंने उसे बचपन से देखा है जब तुम लोग हमारे पड़ोस में रहा करते थे. पढ़ाई के प्रति उसमें एक अद्भुत लगन है और आज उसी लगन का परिणाम है कि उसे रेलवे में सरकारी नौकरी प्राप्त हो गई है.
घर में सभी को रविंद्र की अच्छी नौकरी लगने की बहुत खुशी है. माताजी रविंद्र को बचपन से ही बहुत चाहती हैं और उसे अपना आशीर्वाद भेज रही है. मैं जानता हूं कि रविंद्र इतने पर ही संतोष नहीं करेगा बल्कि अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेना जारी रखेगा. तुम देखना, मेरा दिल कहता है कि रवीद्र किसी दिन निश्चित ही प्रथम श्रेणी अधिकारी बनकर दिखाएगा.
शेष सब कुशल है. अंकल और आंटी को मेरी तरफ से प्रणाम कहना.
तुम्हारे उत्तर की प्रतीक्षा में
तुम्हारा मित्र
ओमवीर चौधरी
पत्र लेखन PATRA LEKHAN | LETTER WRITING IN HINDI for FULL MARKS
औपचारिक एवं अनौपचारिक पत्र लेखन के 100 से अधिक उदाहरण