कर्वी थिएटर के अनुसार उनकी 50 प्रतिशत सीटें बुक हैं. सुबह के शोज में आधी सीटें भर चुकी हैं जबकि शाम से शोज में लोगों कि कुछ ज्यादा ही दिलचस्पी नज़र आ रही है!
दिल्ली तथा NCR के इलाकों में अभी बुकिंग शुरू नहीं हुई है. यहाँ के एकमात्र सिनेमाघर जिसमें बुकिंग शुरू हो चुकी है, के अनुसार २० प्रतिशत सीटें भर चुकी हैं! सोमवार के बाद टिकिटों की बिक्री में और तेज़ी आने की सम्भावना है!
एयरलिफ्ट सच्ची घटना पर आधारिक फिल्म है जिसमें 1990 के भारत सरकार के ऑपरेशन को दर्शाया गया है जिसमें 170, 000 भारतीयों को एयरलिफ्ट द्वारा कुवैत से भारत लाया गया था! अक्षय कुमार इस फिल्म में लीड रोल कर रहे हैं!
माना जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म इस साल कि बड़ी हिट साबित होगी! 30 करोड़ की बजट वाली इस फिल्म ने अबतक विभिन्न अधिकार बेच कर 60 से ज्यादा करोड़ रूपए कमा लिए हैं! अब देखना यह है कि टिकिटों की बिक्री से यह फिल्म कितना कारोबार करती है!
[poll id=”2″]