लगातार विवादों में घिरे रहने वाले बॉलीवुड के पुराने गायक अभिजीत भट्टाचार्य एक बार फिर से ट्विटर पर लौट आये हैं. समाचार एजेंसी PTI ने इसकी पुष्टि की.
58 वर्षीय गायक ने एक वीडियो जारी कर कहा – “जब तक ट्विटर इसे वेरीफाई नहीं कर देता, यह मेरा ट्विटर अकाउंट है. कृपया इसे फॉलो करें. मेरे नाम से चल रहे अन्य सभी अकाउंट फ़र्ज़ी है जो मेरी प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं.”
“वन्दे मातरम, मैं वापस आ चूका हूँ और जो देशद्रोही मेरी आवाज़ को बंद करने का प्रयास कर रहे हैं वो कभी सफल नहीं हो सकते. देश की सेना को मेरा सलाम ”
आपको बता दें की अभिजीत का अकाउंट ट्विटर ने महिलाओं के खिलाफ अश्लील टिप्पणियों की वजह से ससपेंड कर दिया था जिसके बाद ट्विटर पर भारी उथल पुथल रही और इस मामले ने राजनैतिक रूप ले लिया था. जब एक अन्य गायक सोनू निगम ने ट्विटर का विरोध करते हुए अपने अकाउंट को डीएक्टिवेट कर दिया था.
इस नयी वापसी के बाद यह देखना रोचक होगा कि क्या सोनू निगम फिर से ट्विटर पर वापस आते हैं या नहीं तथा एक बार बैन झेलने के बाद क्या अभिजीत अपनी जुबान पर लगाम लगा पाएंगे.