केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा जगह-जगह से शिकायत आ रही थी कि नेता ट्रेफिक नियमो को नहीं मानते| उन्होंने कहा राजनेताओ को लोगो से मिलकर रहना चाहिए| नेताओ को भी लाइन में लगना चाहिए| विदेशो में बहुत से नेता खुद गाड़ी चलते है| वो भी पूरे ट्रेफिक नियम के साथ| VIP कल्चर को ख़त्म करने की दिशा में यह एक अच्छा कदम है|