अपने शहर के मेयर को जल जमाव की समस्या के समाधान की मांग करते हुए पत्र लिखें
173,
धर्म कालोनी,
रामगढ़
दिनांक– 3/3/2022
मेयर
राम गढ़ नगरपालिका,
धर्म कालोनी,
रामगढ़
विषय – जल भराव की समस्या के समाधान की मांग हेतु।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं धर्म गढ़ कॉलोनी के अध्यक्ष के रूप में आपको बताना चाहता हूँ कि धर्म गढ़ के समस्त निवासी इन दिनों जल भराव की समस्या से जूझ रहे है। जल भराव की समस्या के कारण आस पास सड़कों पर गंदा पानी बहता रहता है। इसके कारण इस क्षेत्र से निकलना मुश्किल हो गया है। सड़क के टूट जाने के कारण गड्ढों में गंदा पानी जमा हो गया है जिसमें मक्खी मच्छर पनपने लगे है। इससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी शुरू हो गई है।
अतः मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप इस क्षेत्र की इस जल जमाव की समस्या के समाधान हेतु कोई ठोस कदम उठाए। इसके लिए आवश्यक है कि आप इस इलाके की सड़कों को बनवाएं, पानी निकासी की समस्या का समाधान करें। आपके द्वारा किए गए इस कार्य के लिए हम सभी क्षेत्र निवासी आपके सदैव कृतार्थ रहेंगे।
सधन्यवाद
अध्यक्ष
धर्म कालोनी
राम गढ़