Advertisement

अतुल्य भारत अभियान से हटाये जाने पर बोले आमिर खान

अतुल्य भारत अभियान से हटाये जाने के सरकारी फैसले पर आमिर खान ने बयान दे दिया है! आमिर खान ने कहा

“सरकार मेरी सेवाओं को आगे बढ़ाये या न बढ़ाये. मैं सरकार की फैसले का सम्मान करता हूँ!”

Advertisement

Also Read: आमिर खान को हटाया गया. ‘अतुल्य भारत’ को मिला नया ब्रांड एंबेसडर

आमिर ने कहा, “इससे फर्क नहीं पड़ता यदि मैं अतुल्य भारत अभियान का ब्रांड एम्बेसडर रहूँ या न रहूँ , मेरा भारत सदैव अतुल्य रहेगा और यही सबसे ज़रूरी भी है ! यह सरकार पर निर्भर करता है कि वह किसे ब्रांड एम्बैसेडर बनती है!”

Advertisement

“It is prerogative of govt to decide whether they need brand ambassador for any campaign,and if so, who that ambassador should be”: Aamir Khan

“Whether I am brand ambassador or not, India will remain Incredible, and that’s the way it should be”: Aamir Khan

ज़रूर पढ़ें – अतुल्य भारत अभियान: सरकार ने आमिर खान को नहीं हटाया-महेश शर्मा

गौरतलब है कि आमिर खान ने कुछ दिनों पहले असहिष्णुता पर बयान दिया था जिसमें उन्होंने देश में बढ़ रही असहिष्णुता कि घटनाओं पर चिंता व्यक्त की थी! उसके बाद से ही आमिर खान सोशल मीडिया पर मोदी समर्थकों की निशाने पर रहे हैं ! ऐसा माना जा रहा है कि असहिष्णुता पर अपने बयान की वजह से ही आमिर खान को इस अभियान से हटाया जा रहा है!

Advertisement
Advertisement