Advertisement

OBOR से इंकार भारत सरकार का घरेलु राजनितिक तमाशा- चीन

चीन के वन बेल्ट वन रोड प्रोजेक्ट से भारत के इंकार को भारत सरकार का घरेलु राजनितिक ड्रामा बताया है.
चीन के सरकारी मीडिया के अनुसार भारत का OBOR में शामिल होने से इंकार करना महज एक घरेलु राजनितिक ड्रामे का हिस्सा है जिसका मकसद चीन का विशेष ध्यान खींचना भर है.

चीनी अख़बार ग्लोबल टाइम्स ने अपने मंगलवार के संपादकीय में लिखा है, ‘भारत उम्मीद करता है कि वह अधिक सक्रियता से द्विपक्षीय संबंधों को आकार दे सकता है और साथ ही उम्मीद करता है कि चीन भारत के हितों पर विशेष ध्यान दे। लेकिन देश इस प्रकार से संवाद कायम नहीं करते हैं।’

Advertisement

भारत की गैर मौजूदगी से चीन के इस फोरम पर कोई असर नहीं पड़ा है साथ ही साथ इस पहल से विश्व जो तरक्की करेगा, उसमें तो इसका और भी कम असर पड़ेगा।’

आपको बता दें की चीन की 50 अरब वाले चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) में भारत अपनी सम्प्रभुता की चिंताओं को ले कर शामिल नहीं हुआ है.

Advertisement

Pakistani Prime Minister Nawaz Sharif meets Chinese President Xi Jinping in Beijing

अखबार ने लिखा है कि यदि भारत खुद को एक बड़ी ताकत के रूप में देखता है तो उसे चीन के साथ बहुत सी असहमतियों का अभ्यस्त होना चाहिए और साथ ही चीन के साथ इन असहमतियों से निपटने का प्रयास करना होगा। संपादकीय में लिखा गया है, ‘यह लगभग असंभव है कि दो बड़े देश सभी चीजों पर समझौते पर पहुंच जाएं। इस बात को चीन और अमेरिका के बीच कई मतभेदों से साबित किया जा सकता है। लेकिन चीन और अमेरिका ने सुचारू द्विपक्षीय संबंध बनाए रखे हैं जिनसे भारत सीख सकता है।’

Advertisement

भारत की गैरमौजूदगी के बावजूद कल यहां बेल्ट ऐंड रोड फोरम के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग बैठक के संपन्न हुई जिसमें अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया समेत इतने बड़े प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया

Advertisement