Advertisement

इजराइल के संकेतों का पालन करें और 100 पाकिस्तानी सैनिकों को मार डालें: बाबा रामदेव

योग गुरु बाबा रामदेव ने गुरुवार को कहा कि यदि पाकिस्तान ने हमारे सैनिकों में से एक का भी सिर काट दिया| तो भारत को 100 पाकिस्तानी सैनिकों का सिर काटने में हिचकिचाट नहीं करना चाहिए। उन्होंने पाकिस्तान द्वारा इस हफ्ते नियंत्रण रेखा पर दो भारतीय सैनिकों की हत्या और विरूपण के संबंध में यह कहा है।

भारत को इजराइल से सीखना चाहिए- बाबा रामदेव

उन्होंने कहा भारत को इजराइल के तरीको का पालन करना चाहिए और 100 का सिर काटना चाहिए. यदि वे हमारे सैनिकों में से एक या दो की हत्या करें। रामदेव ने कहा, मैंने उन सैनिकों के रिश्तेदारों को रोते हुए देखा है और वो पूछ रहे है कि मेरे बच्चे का शरीर क्यों टूट गया। हमारी सरकार को इस और विशेष ध्यान देना चाहिए| उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र कि मोदी सरकार एक्शन ले रही है| परन्तु यह बहुत कम है दुश्मन को सबक सिखाने के लिए| हमें इजराइल के नक़्शे कदम पर चलना चाहिए| यदि कोई हमारे एक सैनिक को मारे, तो हमें उसके कम से कम 10 सैनिक मार देने चाहिए| ऐसा करने में हमें कोई हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए|

Advertisement

भारत को इजराइल से सीखना चाहिए- बाबा रामदेव

इस साल पतंजलि फर्म ने मार्च तक 10000 करोड़ का टारगेट पूरा किया

हरिद्वार स्थित एफएमसीजी फर्म पतंजलि ने 31 मार्च, 2017 को समाप्त वित्तीय वर्ष में 10,561 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। बाबा रामदेव ने कहा, हम अपने वितरकों के नेटवर्क को वर्तमान 6,000 से 12,000 तक दोगुना करेंगे। उनकी कंपनी का दावा है कि अब शैम्पू में 15 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है| चेहरे धोने में 14 प्रतिशत, डिशवॉशर में 35 प्रतिशत और हनी में 50 प्रतिशत। बहुराष्ट्रीय ब्रांडों के खिलाफ अपनी निंदा जारी रखते हुए रामदेव ने कहा कि कोलगेट, यूनिलीवर, प्रॉक्टर और गैंबल भारत में 50 लाख करोड़ रुपये से अधिक पूंजी का कारोबार करते हैं। हमें उन्हें पीछे करना है ताकि देश का पैसा देश में ही रहें|

Advertisement
Advertisement