Advertisement

भारत के भूगोल से जुड़े 7 बेहद रोचक तथ्य जिन्हें आप नही जानते होंगे

1. भारत अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan) से 106 KM की सीमा शेयर करता है! कश्मीर के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में भारत की 106 KM की सीमा अफ़ग़ानिस्तान से सीधे तौर पर जुड़ी हुई है! (देखें- नक्शा) हालाँकि वो क्षेत्र अभी पी ओ के (Pakistani Occupied Kashmir) में आता है! 

india afganistan

2. भारत और इटली (Italy) के मध्य सिर्फ़ चार देश आते हैं ! पाकिस्तान, ईरान, तुर्की और ग्रीस (यूनान)

india italy facts

Advertisement

3. दिल्ली से लाहौर (Lahore, Pakistan) की दूरी, दिल्ली से लखनऊ (Lucknow, India) की दूरी की अपेक्षा कम है! दिल्ली से लाहौरे 427 KM है जबकि दिल्ली से लखनऊ 474 KM की दूरी पर है!

india lahore facts

4. निकोबार द्वीप समूह (Nicobar Islands) से भारत के किसी भी प्रांत की दूरी, मलेशिया की कुआलालमपूर (Kualalampur) से अधिक है! इसका मतलब है कि आप निकोबार से कुआलालमपूर की दूरी भारत के किसी भी प्रांत से पहले तय कर सकते हैं.

india malaysia facts

Advertisement

5. अहमदाबाद(Ahmadabad) से चेन्नई(Chennai) की दूरी उतनी ही है जितनी की अहमदाबाद से मॅस्कॅट (Muskot, Oman) की दूरी

india muscot facts

6. दिल्ली मुंबई (1396 KM) की अपेक्षा काबुल (1006 KM) के काफ़ी करीब है!

india kabul facts

Advertisement

7. कोलकाता से बैंकॉक (1614 KM) की दूरी, कोलकाता से मुंबई(1660 KM) की दूरी की अपेक्षा कम है!

bankok india facts

हैं ना मजेदार? आशा है ये रोचक तथ्य आपका ज्ञांवर्धन करेंगे ! इसी प्रकार के अन्य रोचक तथ्यो को पढ़ने के लिए यहा क्लिक करें!

Title- Interesting facts related to Indian geography

Advertisement
Advertisement