Advertisement

क्यों नहीं बैठना चाहिए टांग पर टांग चढ़ा कर?

Kyu Nahi Baithna Chahiye Taang Par Taang Chadha Kar?

लेकिन कुछ आदतें ऐसी हैं जिन्हें हमारे शास्त्रों द्वारा भी नकारात्मक करार दिया गया है। ये कुछ ऐसी आदतें हैं जो बच्चों में नहीं वरन हर उम्र के लोगों में सामान्य रूप से देखी जा सकती हैं।

बहुत से लोगों को पैर के ऊपर पैर रखकर बैठने की आदत होती है। पहले हमने आपको इस आदत के शारीरिक नुकसान के बारे में बताया था।Kyu Nahi Baithna Chahiye Taang Par Taang Chadha Kar

आज हम आपको ये बताने जा रहे हैं कि हिन्दू शास्त्रों में क्यों इस आदत को गलत और नुकसानदेह करार दिया गया है।

Advertisement

ऐसा माना जाता है कि अगर किसी पूजा स्थान पर आप पैर के ऊपर पैर रखकर बैठते हैं तो आप ईश्वर की कृपा से वंचित रह जाते हैं।

हिन्दू शास्त्रों के अनुसार शाम के समय धन की देवी लक्ष्मी पृथ्वी पर विचरण कर रही होती हैं। अगर शाम के समय कोई व्यक्ति पांव पर पांव रखकर बैठता है तो महालक्ष्मी उससे रूठकर चली जाती है।

Advertisement

देवी लक्ष्मी के रूठ जाने की वजह से संबंधित व्यक्ति को धन संबंधी बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इसलिए शाम के समय विशेष तौर पर कभी पैर पर पैर रखकर नहीं बैठना चाहिए।

यही वजह है कि जब भी हम पैर पर पैर रखकर बैठते हैं, जिसे सामान्य भाषा में क्रॉस लेग्स कहा जाता है, तो अकसर परिवार के बड़े-बुजुर्ग हमें डांट देते हैं।

Advertisement
Advertisement