Advertisement

बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्राइमरी शिक्षक के पद के लिए आवेदन-पत्र for 7,8,9,10

Basic shiksha aadhikari ko primary shikshak ke pad ke liye aavaden patra विषय पर विभिन्न कक्षाओं के छात्रों के लिए यहाँ पर पत्र लेखन के उदाहरण दिये गए हैं। पत्र लेखन के इन उदाहरणों के आधार पर आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पत्र लेखन कर सकते हैं।

बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्राइमरी शिक्षक के पद के लिए आवेदन-पत्र लिखिए।( 9-10 )

मयूर विहार,
फेज 2,
नई दिल्ली

Advertisement

दिनांक – 30/03/022

बेसिक शिक्षा अधिकारी
जिला परिषद,
नई दिल्ली

Advertisement

विषय– प्राइमरी शिक्षक के लिए आवेदन पत्र।

महाशय,

Advertisement

विश्वस्त सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के आधार पर यह ज्ञात हुआ है कि जिले के कई विद्यालयों में प्राइमरी शिक्षकों के पद रिक्त है। मैं इस पद के लिए आवेदन करना चाहता हूँ। मेरी योग्यताएं का विवरण क्रमवार दिया ज रहा है:

नाम – पंकज ठाकुर
पिता का नाम – दयानंद ठाकुर
जन्मतिथि – 2/3/1991
शैक्षिक योग्यताएँ

मैंने 12 वीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास किया है।ग्रेजुएसन की परीक्षा भी मैंने प्रथम श्रेणी से पास कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। मेरी बेसिक टीचर कोर्स की डिग्री मेरठ विश्वविद्यालय की है।
अन्य योग्यताएँ –
वादविवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान
सांस्कृतिक कार्यक्रमों को करने का अनुभव
महाविद्यालय के हिन्दी प्रकोष्ठ का संचालक
अनुभव – मुझे निजी विद्यालय में पढ़ाने का 10 वर्षीय अनुभव भी है।

Advertisement

उपर्युक्त दी गई जानकारी के आधार पर मुझे यदि इस पद के लिए योग्य समझा गया तो मै आपको विश्वाश दिलाता हूँ कि मैं आपको निराश नहीं करूंगा। मेरी समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की प्रतिलिपि इसके साथ संलग्न है।

सधन्यवाद
भवदीय
पंकज ठाकुर

बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्राइमरी शिक्षक के पद के लिए आवेदन-पत्र लिखिए।( 7-8)

तस्वीर महल,
तिकोना नगला,
अलीगढ़

दिनांक – 22/3/22

बेसिक शिक्षा अधिकारी
जिला परिषद,
अलिगढ़
विषय– प्राइमरी शिक्षक के लिए आवेदन पत्र।

महोदय,
मैं रोजगार समाचार का नियमित ग्राहक हूँ। दिनांक 23/ 3/ 22 के रोजगार समाचार में प्रकाशित विज्ञापन से यह विदित हुआ कि जिले में प्राइमरी शिक्षकों की पद रिक्त है। मैं इस पद के लिए आवेदन करना चाहता हूँ।

Advertisement

मेरी योग्यताएं और शैक्षिक डिग्रियाँ इसमे मांगी गई अहर्ताओं के अनुकूल है। मैंने अच्छे नंबरों से बेसिक टीचर कोर्स की डिग्री हासिल किया है। साथ ही हिन्दी पीजीडीटी में डिप्लोमा भी किया है। मुझे 5 साल का अध्यापन का अच्छा अनुभव है।

अतः आपसे निवेदन है कि मुझे इस पद पर कार्य करने का मौका दें , यदि मुझे यह अवसर प्रदान किया गया तो अपनी पूर्ण ईमानदारी और निष्ठा से मैं अपने कर्तव्यों का पालन करूंगा। मेरी समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की एक एक प्रतिलिपि आवेदन पत्र के साथ संलग्न है।

सधन्यवाद
भवदीय
राहुल

Advertisement

Patra lekhan in Hindi Class 6
Patra lekhan in Hindi Class 7
Patra lekhan in Hindi Class 8
Patra lekhan in Hindi Class 9
Patra lekhan in Hindi Class 10
Patra lekhan in Hindi Class 11
Patra lekhan in Hindi Class 12

पत्र लेखन के विषय (patra lekhan topics in Hindi), पत्र लेखन प्रारूप Patra Lekhan Formats, औपचारिक पत्र Aupcharik Patra, अनौपचारिक पत्र  Anaupcharik Patra आदि के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़ें:

पत्र लेखन PATRA LEKHAN | LETTER WRITING IN HINDI for FULL MARKS

औपचारिक एवं अनौपचारिक पत्र लेखन के 100 से अधिक उदाहरण 

आशा है कि बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्राइमरी शिक्षक के पद के लिए आवेदन-पत्र  विषय पर प्रस्तुत पत्र लेखन के उदाहरण आपके लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। आप इन पत्रों में थोड़ी बहुत फेर-बदल कर मिलते जुलते विषयों पर पत्र लेखन के प्रश्न हल कर सकते हैं। इस पत्र लेखन से मिलते जुलते निम्न विषयों पर पत्र लेखन का अभ्यास आप कर सकते हैं जिनसे आपको परीक्षा में अच्छे अंक लाने में सहता मिलेगी जैसे – अपने पिताजी के स्थानांतरण पर नये विद्यालय में प्रवेश के लिये प्रार्थना पत्र लिखिए, टीसी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में, स्कूल छोड़ने के लिए प्रमाण पत्र, नौकरी में स्थानांतरण हेतु आवेदन पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र हिंदी में, कॉलेज छोड़ने के प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, १२ वीं के बाद स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, ट्रांसफर हेतु आवेदन पत्र

कृपया अपने सुझाव हमें अवश्य भेजें।

Hindi Patra Lekhan Topics

Advertisement

One thought on “बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्राइमरी शिक्षक के पद के लिए आवेदन-पत्र for 7,8,9,10

Leave a Reply