Advertisement

जवाहर-रोजगार योजना पर निबंध Jawahar Rojgar Yojna Essay in Hindi

Jawahar Rojgar Yojna par Nibandh

हमारा देश कृषि प्रधान देश है। यहाँ की अस्सी प्रतिशत जनसंख्या केवल गाँवों में निवास करती है। इतनी बड़ी जनसंख्या का भाग शिक्षा और ज्ञान के क्षेत्र में बहुत पिछड़ा हुआ है। इस पिछड़ेपन के कारण एक नहीं अनेक हैं। ये एक समान नहीं हैं, अपितु विविध है। कहीं तो भूमि अन्नोत्पादक योग्य नहीं है। कहीं ऊबड़ खाबड़ और बहुत कठोर है। कहीं कहीं पर तो यह असिंचित और ऊसर है। यही नहीं अपितु इसके साथ ही साथ ग्रामीणों का पैतृक धंधा और रोजगार भी अब मशीनीकरण और औद्योगिकीकरण ने छीनना हड़पना शुरू कर दिया है। विविध प्रकार की मशीनों के प्रयोग के कारण अब न तो कुटीर या लघु उद्योग बच पाये हैं और न हस्तोद्योग ही शेष रह गए हैं।

Jawahar Rojgar Yojna par Nibandhआज तो ग्रामीणों को विकट समस्या के घने जंगल में भटकना पड़ रहा है। किसी किसी के पास भूमि है तो वह आज के नवीन औजार-यन्त्रों, उर्वरकों की महंगी मार से उत्पादक भूमि नहीं रह गयी है। क्योंकि इसके लिए वह यथोचित रूप में आश्वयकतानुसार बीज, खाद, पानी और अन्य जरूरी चीजों को पनाभाव के कारण जुटा पाने में पीछे रह जाती है। इस तरह उसकी जमीन ज्यों की त्यों पड़ी की पड़ी रह जाती है।

Advertisement

इस प्रकार ग्रामीणों की दुर्दशा और कष्टपूर्ण स्थिति को ध्यान में रखकर ही ‘जवाहर रोजगार योजना’ को अप्रैल 1989 को तत्कालीन युवा प्रधान मंत्री श्री राजीव गाँधी ने लोक सभा और राज्य सभा दोनों सदनों में इसको लागू करने के लिए घोषित कर दिया था।

श्री गाँधी का यही मुख्य विचार रहा कि इस योजना का लाभ उन ग्रामीणों को प्राप्त होगा, जो हर प्रकार से शोषित, पीडि़त, सताए गए दीन दुखी और अभावग्रस्त जीवन जीने के लिए मजबूर किए जा रहे हैं। श्री गाँधी ने इस योजना को लागू करने के सन्दर्भ में यह घोषणा की थी ‘इस योजना को सफलतापूर्वक कार्यान्वित करने के लिए 2100 करोड़ रूपये की धनराशि दी जायेगी। प्रत्येक गाँव का पंचायत तक पहुँचना ही मुख्य लक्ष्य है। भारत के ग्रामवासियों के समस्त अभावों को दूर करना इस योजना का सर्वप्रधान लक्ष्य और प्रयास होगा। निर्धनता और महामारी को दूर करने का महत्वपूर्ण प्रयास यह योजना करेगी।’

Advertisement

इस पर विचार करने से यह स्पष्ट हो जाता है कि यह तभी सार्थक और सफल होगा, जब हमारी आर्थिक नीति का संतुलन कायम हो सकेगा। हमारी आर्थिक नीति के संतुलन के बिगड़ने के कारण हमें निर्धनता और महामारी सहित अनेक प्रकार की सामाजिक विषमताओं का सामना करना पड़ता है। आर्थिक विकास की गलत नीतियों के कारण ग्रामवासियों को अभावग्रस्त जीवन जीने के लिए मजबूर होना पड़ता है। आर्थिक विकास की धुरी ऐसी होनी चाहिए, जिससे समूचे देश में आर्थिक वितरण न्यायपूर्ण ढंस से हो।

इस योजना के अन्तर्गत रोजगारों की प्राप्ति के भाग का 30 प्रतिशत केवल महिलाओं के आरक्षित होगा। आदिवासियों व खानाबदोश जातियों के हितों की रक्षा को इस योजना के अन्तर्गत प्राथमिकता प्रदान की जायेगी। इस योजना के अन्तर्गत यह भी एक प्रावधान है कि प्रत्येक निर्धन ग्रामीध परिवार के एक सदस्य को उसके निवास स्थान के निकट एक वर्ष में 50 से 100 दिन तक रोजगार दिया जायेगा। अपन अपने गाँवों में इस योजना को कार्यान्वित करने के लिए तीन से चार हजार व्यक्तियों वाली प्रत्येक पंचायत को प्रतिवर्ष अस्सी हजार से एक लाख रूपये की धनराशि मिलेगी बशर्ते कि उसका गाँव दूर स्थित एक पिछड़े हुए क्षेत्र में हो।

Advertisement

इस योजना की अपेक्षित धनराधि का अस्सी प्रतिशत केन्द्र सरकार तथा 20 प्रतिशत राज्य सरकारें वहन करेंगी। इस योजना की राज्य सरकारों द्वारा जुटाई जाने वाली निम्नलिखित धनराशि आनुपातिक क्रम से प्रस्तुत है।

उत्तर प्रदेश (417.14), बिहार (312.31), मध्य प्रदेश (206.68), पश्चिमी बंगाल (173.34), महाराष्ट्र (166.95), आंध्र प्रदेश (155.86), तमिलनाडू (139.94), उड़ीसा (102.10), राजस्थान (99.54), हरियाणा (15.37), पंजाब (12.97), कर्नाटक (97.56), गुजरात (64.17), केरल (53), असम (42.5), जम्मू और कश्मीर  (7.68), हिमाचल प्रदेश (5.5), त्रिपुरा (4.36), नागालैंड (4.07), मेघालय (3.69), गोवा (2.73), अरूणाचल (2.47), सिक्किम (1.51), मणिपुर (1.26), दिल्ली (1.89), पांडिचेरी (121.8), अण्डमान निकोबार महाद्वीप (58.8), दादरा और नगर हवेली (37.87), दमन और द्वीप (29.4), चण्डीगढ़ (8.4) और लक्षद्वीप (8.4)।

श्री राजीव गाँधी ने पूरे राष्ट्र के सामने आवेशपूर्ण शब्दों में कहा है कि लगभग 80 प्रतिशत धनराशि को लोग डकार गये हैं। इसलिए गरीबों के साथ न्याय नहीं हो सका है। इस योजना के द्वारा पंचायतों को मार्गदर्शन दिया गया है। स्थानीय सम्पत्ति के भण्डार स्रोतों, वनों, नदियों और पर्वतों के सही उपयोग के लिए बल दिया गया है। इस योजना के द्वारा 440 लाख परिवारों को लाभ होगा। इससे बेरोजगारों की संख्या घटेगी तथा भ्रष्टाचार, स्वार्थवाद और अन्य सामाजिक कुरीतियों की शक्ति क्षीण होगी। सचमुच में इस योजना के द्वारा भाईचारा, एकता, समन्वय आदि का सुखद वातावरण लहरायेगा।

Advertisement

(700 शब्द words Jawahar Rojgar Yojna par Nibandh)

Advertisement