Advertisement

Samvad Lekhan रेलवे टिकट विक्रेता और यात्री के बीच संवाद- संवाद लेखन

Railway ticket vikreta aur yatri ke beech samvad- Samvad Lekhan

यात्री : नमस्कार जी ।

टिकट विक्रेता : जी नमस्कार । कहाँ जाना है आपको ?

Advertisement

यात्री : जी मुझे मुंबई जाना है । आज की टिकट मिल जायेंगी ?

टिकट विक्रेता : कितनी टिकट चाहियें आपको ?

Advertisement

यात्री : जी हम चार लोग हैं ।

टिकट विक्रेता : ठीक है मैं देखता हूँ । लीजिये चार ही टिकट बाकी थे ।

Advertisement

यात्री : आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ।

टिकट विक्रेता : आप चारों लोग बड़े हैं क्या ?

यात्री : जी नहीं । दो बड़े हैं और दो छोटे ।

Advertisement

टिकट विक्रेता : छोटे बच्चों की उम्र कितनी है ?

यात्री : जी एक की सात साल और दुसरे की बारह साल है।

टिकट विक्रेता : ठीक है तो आपको तीन पूरे टिकट और एक आधा टिकट लेना होगा।आपको ए.सी. कोच चाहिए या साधारण ?

यात्री : जी ए.सी. कोच चाहिए ।

यात्री : जी ठीक है । कुल कितने रूपये हो गए ?

टिकट विक्रेता : आठ सौ रूपये प्रति व्यक्ति और एक आधा टिकट के हिसाब से आपके अट्ठाईस सौ रूपये हो गए हैं ।

Advertisement

यात्री : ये लीजिये अट्ठाईस सौ रूपये ।

टिकट विक्रेता : ये लीजिये आपकी टिकट ।

यात्री : कृप्या बताएँगे कि रेलगाड़ी आने में अभी कितना समय है ?

Advertisement

टिकट विक्रेता : अभी पैंतालिस मिनट हैं ।

यात्री : किस नम्बर के प्लेटफ़ॉर्म पर आएगी रेलगाड़ी ?

टिकट विक्रेता : जी प्लेटफ़ॉर्म नम्बर चार पर ।

यात्री : जी धन्यवाद ।

टिकट विक्रेता : आपका स्वागत है ।

यह संवाद लेखन विद्यार्थियों के लिए निम्न विषयों पर उपयोगी होगा – Samvad Lekhan, samvad lekhan meaning, samvad lekhan in hindi for class 8, samvad lekhan meaning in english, samvad lekhan in hindi for class 7, samvad lekhan format class 9, samvad lekhan marathi, shunya kachra samvad lekhan, 5 samvad lekhan, samvad lekhan in hindi for class 6, samvad lekhan in hindi for class 5, samvad lekhan in hindi for class 10

 

Advertisement

One thought on “Samvad Lekhan रेलवे टिकट विक्रेता और यात्री के बीच संवाद- संवाद लेखन

Leave a Reply