Advertisement

Samvad Lekhan रेलगाड़ी की प्रतीक्षा करते दो मित्रों के बीच संवाद लिखिए – संवाद लेखन

Railgadi ki pratiksha karte do mitraon ke beech samvad- Samvad Lekhan

किशोर : रास्ते में इतना जाम था कि मुझे तो लग ही नहीं रहा था कि हम समय से रेलगाड़ी पकड़ लेंगे ।

महेश : हाँ, और देखो हम तो दस मिनट पहले ही पहुँच गए और रेलगाड़ी अभी तक नहीं आई ।

Advertisement

किशोर : यह रेलगाड़ी बनारस पहुँचने में कितना समय लगाएगी ?

महेश : कल सुबह आठ बजे तक हम बनारस पहुँच जायेंगे ।

Advertisement

किशोर : कमाल है । फिर तो नहाना धोना घाट पर ही करेंगे तब जायेंगे अपने काम से ।

महेश : क्यों नहीं । बनारस जा कर गंगा जी के घाट पर नहाने का आनंद नहीं उठाया तो फिर क्या किया ? फिर उसके बाद जो भूख लगती है और उसमे आलू-पूरी खाने में जो मजा आता है उसका तो कहना ही क्या ?

Advertisement

किशोर : अरे, भूख का नाम मत लो ।मैं तो जल्दी में कुछ खा कर भी नहीं चला घर से और अब मुझे बहुत भूख लग रही है ।

महेश : अभी तो रेलगाड़ी चलने में समय है, चलो तुम्हे कुछ खिलाया जाय ।

किशोर : अरे वाह ! नेकी और पूछ-पूछ ।

Advertisement

महेश : तुम्हे रेलवे स्टेशन के प्रसिद्द नंदू के छोले-कुलचे खिलाता हूँ । तुम्हे मजा आ जायेगा ।

किशोर : क्यों नहीं ? पर कहीं देर ना हो जाये ।

महेश : चिंता मत करो जैसे ही रेलगाड़ी आयेगे हम अपना पत्तल ले कर रेलगाड़ी में आ जायेंगे ।

यह संवाद लेखन विद्यार्थियों के लिए निम्न विषयों पर उपयोगी होगा – Samvad Lekhan, samvad lekhan meaning, samvad lekhan in hindi for class 8, samvad lekhan meaning in english, samvad lekhan in hindi for class 7, samvad lekhan format class 9, samvad lekhan marathi, shunya kachra samvad lekhan, 5 samvad lekhan, samvad lekhan in hindi for class 6, samvad lekhan in hindi for class 5, samvad lekhan in hindi for class 10

Advertisement

Leave a Reply