Advertisement

चीन के किंडरगार्टन मे विस्फोट, पुलिस घायलों को निकालने मे लगी

चीन: चीन के किंडरगार्टन मे करीब 4:50 (भारतीय समय अनुसार) एक विस्फोट हुआ जिसमे अभी तक वहा कि सरकार द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन यह बताया गया है कि वहा विस्फोट हुआ है| वैसे तो चीन मे बहुत ही कम हमले देखने और सुनने को मिलते है लेकिन जहा एक और चीन अपने आप को विकसित कर रहा है वही दूसरी ओर अगर ऐसा कोई हमला वहा पर हो जाये तो ये एक गंभीर विषय कि बात है चीन के लिए |

सोशल मीडिया से कुछ तस्वीरें आई है जिनमे ये दिखाया गया है कि यह हमला काफी खतरनाक है ओर इसमें बहुत नुकशान हुआ है| समाचार एजेंसी एपी ने बताया- गुरुवार को पूर्वी चीन के जिआंगसू प्रांत में यह विस्फोट हुआ है। पुलिस ने कथित तौर पर कहा कि घटना में हताहतों की संख्या है, हालांकि उन्होंने चोटों या मौतों पर कोई जानकारी नहीं दी है।

Advertisement

राज्य मीडिया के मुताबिक, सामाजिक मीडिया पर पोस्ट किए गए घटना के दृश्यों से फ़ोटो ने कुछ बच्चों और वयस्कों को ऐसी जमीन पर पड़ा दिखाया है जहा पर खून पड़ा हुआ है | पुलिस ने कहा कि विस्फोट शाम 4 बजे फेंग्सियान के किंडरगार्टन के प्रवेश द्वार पर हुआ जहा पर कुछ लोगो के मारे जाने कि सुचना मिली है |

चीन के किंडरगार्टन मे विस्फोट, पुलिस घायलों को निकालने मे लगी

Advertisement

क्या पहले भी इस जगह पर कोई हमला हुआ है

चीन के किंडरगार्टन मे पहले भी हमले हुए है लेकिन ये हमले आपस मे या समाज के प्रति गुस्से के चलते किये गए है ओर सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि ज्यादातर हमले चाकू, कुल्हाड़ियों या घर का बना विस्फोटक का उपयोग करके किये गए है | इस हमले के पीछे वहा किसका हाथ है ये अभी तक सरकार ने नहीं बताया लेकिन यह हमला पहले वाले हमलो से अलग है | उनके मुताबिक ये हमला न तो आपसी रंजिश का है ओर न ही समाज के खिलाफ किसी तरह का आक्रोश |

Advertisement