आज के टेक्नोलॉजी के जमाने में शायद ही कोई होगा जो एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल न करता हो. एंड्रॉयड फोन के अलग अलग फीचर्स ज़िन्दगी आसान तो बनाते ही हैं कई एप्स और विजेट्स मनोरंजन और जानकारी भी देते हैं. ऐसे में एंड्रॉयड फोन अगर ठीक से न चल रहा हो या फिर स्लो हो गया हो ऐसा लगता है जैसे कोई बड़ी परेशानी आ गई हो.
आजकल एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स को इंटरनेट के द्वारा बहुत सारी ऑनलाइन वेबसाइट्स को एक्सेस करने के लिए इन्स्तेमाल किया जाता है, जैसे कि सोशल मीडिया साइट्स, गेमिंग साइट्स, वीडियो गेम्स साइट्स और न्यूज़ वगैरा की साइट्स. इन साइट्स के लिए इंटरनेट के इस्तेमाल से फोन में कई तरह के वायरस और जंक फाइल्स आ जाती हैं जिनकी वजह से फोन की स्पीड कम हो जाती है। अगर आपका एंड्रॉयड फोन भी स्लो हो गया है तो हम आपको बताते हैं वो 5 आसान टिप्स जिनसे आपका स्लो स्मार्टफोन पलक झपकते ही हो जायेगा नए फोन जैसा फास्ट :
1. एंड्रॉयड फ़ोन की स्पीड बढ़ाने के लिए फोन से खाली शो के लिए लगाए हुए एनिमेटेड वॉलपेपर हटाएं:
a. इसके लिए आपको अपने फोन की सेटिंग्स में जाना है।
b. इसके बाद Developer Options में जाएं। (अगर आप सैमसंग गैलेक्सी सीरीज का हैंडसेट इस्तेमाल कर रहे हैं तो हो सकता है कि आपके फोन में Developer Options अनलॉक ना हो।)
c. इसमें जाने के बाद आपको Window animation scale और Transition animation scale ऑप्शन्स दिखाई देंगे।
d. इन ऑप्शन्स को 0.5x पर सेट करें। बता दें कि 0.5x से ज्यादा पर सेट करने से आपके स्लो फोन की स्पीड बढ़ जाएगी।
2. एंड्रॉयड फ़ोन की स्पीड बढ़ाने के लिए बैकग्राउंड प्रोसेस को टर्मिनेट करें (बंद करें)
एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में ऐप्स अपने आप अपडेट होते रहते हैं। इसमें बैकग्राउंड प्रोसेस चलते ही रहता है। इससे फोन स्लो होता है और बैटरी भी जल्दी खत्म होती है।
a. इसके लिए आपको अपने फोन की सेटिंग्स में जाना है।
b. इसके बाद Developer Options में जाएं।
c. इसमें Limit background processes ऑप्शन पर जाएं। इसमें 1 या 2 प्रोसेस को सिलेक्ट करें।
3. एंड्रॉयड फ़ोन की स्पीड बढ़ाने के लिए पावर ऑफ करके देखें –
सप्ताह में कम से कम 1 बार अपना फोन रीस्टार्ट करें। फोन रीस्टार्ट करने से मेमोरी से कैशे (Cache) क्लियर हो जाते हैं। इंटरनेट के इस्तेमाल से कई सारे जंक फाइल्स फोन में सेव हो जाते हैं ऐसे में फोन की स्पीड कम हो जाती है। रीस्टार्ट करने से कैश रिमूव हो जाने से फोन की ये समस्या खत्म होती है और इसकी स्पीड बढ़ जाती है।
4. एंड्रॉयड फ़ोन की स्पीड बढ़ाने के लिए एप्स organise करने वाले कस्टम लॉन्चर्स यूज करें –
एंड्रॉयड यूजर के लिए कई लॉन्चर ऐप्स मौजूद हैं। गूगल प्ले स्टोर से इन्हें फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। इनमें से एपेक्स लॉन्चर इस्तेमाल करने में आसान और काफी इफेक्टिव है। लॉन्चर आपके फोन में ऐप्स को ऑर्गनाइज करता है जिससे कुछ हद तक फोन की स्पीड बढ़ जाती है।
5. एंड्रॉयड फ़ोन की स्पीड बढ़ाने के लिए विजेट्स ऑफ करें
Widgets आपके फोन में लाइव अपडेट्स देते रहते हैं। ये इंटरनेट डाटा का इस्तेमाल कर आपकी फोन स्क्रीन पर लाइव अपडेट्स भेजते हैं। ऐसे में फोन स्लो काम करने लगता है। साथ ही, ये बैटरी भी कन्ज्यूम करता है।
अगर आप इन लाइव अपडेट्स का इस्तेमाल नहीं करते तो फोन स्क्रीन से इन्हें रिमूव करें। जिस अपडेट की जरूरत नहीं है उसे ड्रैग करके DELETE करें। स्लो एंड्रॉयड स्मार्टफोन फास्ट हो जाएगा।