आज फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डे 2015 (Flipkart Big Billion Day 2015) का चौथा दिन है कल ये फ्लिपकार्ट बिग बिलियन सेल खत्म हो जाएगी। वैसे अभी भी बहुत कुछ है जो आप इस बिग बिलियन डे सेल में खरीद कर पैसे बचा सकते हैं। लेकिन उसके लिए आपको कुछ तैयारी करनी होगी –
1. जो भी आप खरीदना चाहते हैं उसकी एक लिस्ट बना लीजिये।
2. फ्लिपकार्ट एप्प (Flipkart app) का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल कर लीजिये। सुनिश्चित कर लीजिये की आपके पास बढ़िया स्पीड वाला वाई-फाई या 3G/4G इंटरनेट कनेक्शन है। इस बार की फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डे सेल केवल एप्प के माध्यम से ही हो रही है। डेस्कटॉप या लैपटॉप से आप इस सेल में भाग नहीं ले पाएंगे।
3. इंटरनेट पर अच्छी तरह सर्च करके आप जो प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं उसके मॉडल या ब्रांड के बारे में सारी जानकारी इकठ्ठा कर लीजिए। उनके बारे में रिव्यु पढ़िए और ग्राहकों की फीडबैक पढ़िए। यूट्यूब पे आजकल एक से एक बेहतरीन वीडिओज़ मौजूद हैं जो इस काम में आपकी सहायता कर सकते हैं।
4. फ्लिपकार्ट पे सेल से पहले जाइए और जो भी आइटम आप खरीदना चाहते हैं उसको एड कर लीजिये।
5. अपना एड्रेस फ्लिपकार्ट एप्प पे पहले से ही रजिस्टर कर लीजिये और अपने पसंद के एड्रेस को डीफाल्ट बना लीजिये। हमेशा एक से ज्यादा एड्रेस बना कर रखिये ताकि अगर फ्लिपकार्ट किसी एड्रेस पे डेलिवरी न करे तो आपका दूसरा एड्रेस पहले से मौजूद हो। इससे आप आसानी से चेक आउट कर पाएंगे।
6. फ्लिपकार्ट एप्प पर अपनी डेबिट कार्ड / क्रेडिट कर्ट की डिटेल्स सेव करके रखिये। इससे आपके आइटम खरीदने से पहले ही आउट ऑफ़ स्टॉक नहीं होंगे क्यूंकि आपका टाइम बचेगा।
7. सेल डे के दिन बस अपने पसंद के आइटम चेक करते रहिये और देखिये की क्या कोई बढ़िया डील मिल रही है? बार बार देखिये क्यूंकि प्रोडक्ट की कीमत बार बार बदलती रहती हैं। फ्लिपकार्ट पर मिल रही प्राइस को दूसरी साइट्स पर कीमतों से तुलना करिये।
8. आप फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डे सेल पर ही नहीं किसी भी ऑनलाइन साइट से खरीदते समय इस्तेमाल करके अपनी पसंद की चीज काम से काम दामों पर खरीद सकते हैं।
हैप्पी शॉपिंग !