Advertisement

बाबरी विवाद :11 अगस्त से शुरू होगी सुनवाई

नई दिल्ली: सात साल बाद बाबरी मस्जिद राम जन्मभूमि विवाद मामले की सुनवाई एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में 11 अगस्त से रोज़ाना शुरू होगी। तीन जजों की बेंच सुनवाई करेगी। सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर इस मामले को लेकर विशेष नोटिस जारी किया गया है।गौरतलब है कि इससे पहले मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने इसे धर्म और आस्था से जुड़े मामले बताते हुए सभी पक्षों से आपसी बातचीत के जरिए समाधान खोजने के लिए कहा था। यहां तक ​​कि अदालत ने जरूरत पड़ने पर मध्यस्थता की पेशकश भी की थी। हालांकि अभी पार्टी इसका समाधान नहीं निकाल पाए हैं, जिसके मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई करने का फैसला किया है।उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने मामले की जल्द से जल्द सुनवाई शुरू करने की अपील की थी, जिस पर मुख्य न्यायाधीश जेएस खेहर और न्यायमूर्ति डीवाई चन्दरचौड़ वाली बेंच ने कहा था कि हम इस बारे में फैसला होगा। भाजपा नेता ने अपनी दलील में कहा था कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ महत्वपूर्ण अपील सुप्रीम कोर्ट में सात साल से लंबित हैं और उन पर जल्द सुनवाई की जरूरत है। उन्होंने अपनी दलील में यह भी कहा था कि इस स्थान पर किसी परेशानी के बिना पूजा के उनके अधिकार का पालन करने के लिए उन्होंने पहले भी अलग एक याचिका दायर की थी।

Advertisement
Advertisement