Advertisement

विलंब शुल्क माफी के लिए प्रधानाचार्य को पत्र for class 6,7,8,9,10,11,12

Vilamb shulk mafi ke liye pradhanacharya ko patra  विषय पर विभिन्न कक्षाओं के छात्रों के लिए यहाँ पर पत्र लेखन के उदाहरण दिये गए हैं। पत्र लेखन के इन उदाहरणों के आधार पर आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पत्र लेखन कर सकते हैं। इस पत्र लेखन से मिलते जुलते निम्न विषयों पर पत्र लेखन का अभ्यास आप कर सकते हैं जिनसे आपको परीक्षा में अच्छे अंक लाने में सहता मिलेगी जैसे – शुल्क माफी हेतु प्रधानाचार्य को पत्र, फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र हिंदी में, शुल्क माफी के लिए पत्र in English, प्रधानाचार्य को शुल्क मुक्ति हेतु प्रार्थना पत्र, शुल्क मुक्ति हेतु प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र, साला शुल्क हेतु आवेदन पत्र, अपने प्राचार्य को शुल्क माफी के लिए प्रार्थना पत्र लिखिए, विद्यालय के प्रधानाचार्य को शुल्क माफी के लिए प्रार्थना पत्र लिखिए, 

विलंब शुल्क माफी के लिए प्रधानाचार्य को पत्र (11-12)

परीक्षा भवन,
कल्याणपुर
दिनांक: 3-3-2021

Advertisement

प्रधानाचार्य
प्रकाश कान्वेंट स्कूल
कल्याणपुर

विषय – विलंब शुल्क हेतु आवेदन पत्र।

Advertisement

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के कक्षा 12वीं का छात्र हूं। मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि पिछले 2 दिनों से मुझे बुखार आ रहा था इसलिए मै समय पर फीस नहीं जमा कर पाया लेकिन विद्यालय प्रबंधन समिति ने मेरे ऊपर लगाया विलंब शुल्क लगाया है जिसे देने में मैं असमर्थ हूं।

Advertisement

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप मेरा यह विलंब शुल्क माफ करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

आपका आज्ञाकारी शिष्य
शमीम
कक्षा- बारहवीं

विलंब शुल्क माफी के लिए प्रधानाचार्य को पत्र (9-10)

परीक्षा भवन
धनीपुर मंडी,
अलीगढ़
दिनांक : 3-3-2020

Advertisement

प्रधानाचार्य,
खेरेश्वर पब्लिक स्कूल
धनीपुर मंडी,
अलीगढ़

विषय – लेट फीस हेतु आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि कतिपय कारणों से मेरा इस माह का शुल्क समय पर जमा नहीं हो पाया। विद्यालय की प्रबंधन समिति ने मेरे ऊपर अब विलंब शुल्क लगाया है जिसे जमा करने में मैं अभी असमर्थ हूं।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप मेरे ऊपर लगाए गए इस विलंब शुल्क को माफ़ किया जाए। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

आपका आज्ञाकारी शिष्य
कक्षा- दसवीं

Advertisement

विलंब शुल्क माफी के लिए प्रधानाचार्य को पत्र (6, 7, 8)

E-205
कंकड़बाग,
पटना
दिनांक : 5-3-2021

प्रधानाचार्य,
साकेत इंटरनेशनल
कंकड़बाग कॉलोनी,
पटना

विषय- लेट फीस से संबंधित आवेदन पत्र।

Advertisement

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का कक्षा आठवीं का छात्र हूं। में अत्यंत खेद के साथ बताना चाहता हूं कि कुछ कारणवश में अपना मासिक शुल्क जमा नहीं कर सका जिसकी वजह से मुझसे लेट फीस लिया जा रहा है।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरा विलंब शुल्क माफ़ किया जाए। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

आपका आज्ञाकारी शिष्य
यदुवंश
कक्षा- आठवीं

Patra lekhan in Hindi Class 6
Patra lekhan in Hindi Class 7
Patra lekhan in Hindi Class 8
Patra lekhan in Hindi Class 9
Patra lekhan in Hindi Class 10
Patra lekhan in Hindi Class 11
Patra lekhan in Hindi Class 12

पत्र लेखन के विषय (patra lekhan topics in Hindi), पत्र लेखन प्रारूप Patra Lekhan Formats, औपचारिक पत्र Aupcharik Patra, अनौपचारिक पत्र  Anaupcharik Patra आदि के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़ें:

पत्र लेखन PATRA LEKHAN | LETTER WRITING IN HINDI for FULL MARKS

औपचारिक एवं अनौपचारिक पत्र लेखन के 100 से अधिक उदाहरण 

आशा है कि विलंब शुल्क माफी के लिए प्रधानाचार्य को पत्र विषय पर प्रस्तुत पत्र लेखन के उदाहरण आपके लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। आप इन पत्रों में थोड़ी बहुत फेर-बदल कर मिलते जुलते विषयों पर पत्र लेखन के प्रश्न हल कर सकते हैं।

कृपया अपने सुझाव हमें अवश्य भेजें।

Hindi Patra Lekhan Topics

Advertisement

Leave a Reply