Advertisement

Swachh Bharat Essay in Hindi | स्वच्छ भारत पर निबंध

Swachh Bharat Abhiyan Essay in Hindi for class 5/6 in 100 words स्वच्छ भारत पर निबंध

जिस प्रकार स्वच्छ तन में स्वच्छ मन रहता है उसी प्राकर स्वच्छ देश में ही स्वस्थ नागरिक रह सकते हैं। स्वच्छता को लेकर हमारे देश में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2 अक्टूबर 2014 को महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया गया। सरकार द्वारा की गई यह एक अच्छी पहल है लेकिन इसमें हमें दिखावे के लिए नहीं बल्कि मन के साथ भाग लेना होगा। यदि हम अपने घर में सफाई रखेंगे तो सभी लोगों को इसकी आदत पड़ेगी और सभी अपने घर के साथ-साथ अपने देश को भी स्वच्छ रखने में सहायता कर पायेंगे।

Advertisement

Swachh Bharat Essay in Hindi for class 7/8 in 200 words स्वच्छ भारत पर निबंध

2 अक्टूबर 2014, जब से स्वच्छ भारत अभियान शुरू हुआ है लोगों में स्वच्छता को लेकर एक जागरुकता सी आ गई है। इस अभियान में शौचालयों का निर्माण, गली मोहल्लों की सफाई, गांवों में सफाई के प्रति जागरुकता बढ़ाना और सफाई रखना, आदि पर ध्यान केन्द्रित किया गया है, जिससे हमारा देश अन्य देशों जैसा साफ-सुथरा रहे और बिमारियाँ भी कम फैलें। यह स्वच्छ भारत अभियान किसी राजनैतिक दबाव से नहीं बल्कि देश भक्ति से भरा हुआ है। इसी कारण आमजन भी इसमें बढ़-चढ़ कर भागीरी कर रहा है और अपने आसपास स्वच्छता रखने की कसमें खा रहा है।

Advertisement

यह वैसे भी प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह सिर्फ अपना घर ही नहीं अपितु घर के बाहर भी हर ओर सफाई रखे। कुछ लोग अपने घर को तो साफ कर देते थे लेकिन घर का कूड़ा बाहर डाल देते थे। लेकिन अब इस अभियान से इन लोगों की सोच में भी परिवर्तन आया है और वे अपने घर के साथ-साथ अपने आसपास भी सफाई रख रहे हैं। जैविक व अजैविक कूड़े को अलग रख रहे हैं। सरकार की ओर से यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण अभियान चलाया गया है जिसमें उसे जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

Swachh Bharat Essay in Hindi for class 9/10 in 500 words स्वच्छ भारत पर निबंध

Advertisement

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया सफाई को लेकर राष्ट्रव्यापी अभियान स्वच्छ भारत अभियान के रूप में बहुत कारगर हो रहा है। महात्मा गांधी का सपना था कि भारत भी एक दिन स्वच्छ राष्ट्र बनेगा। माननीय प्रधानमंत्री द्वारा गांधी जी की 145वीं जयंती पर यह अभियान शुरू किया गया है और अनुमान है कि उनकी 150वीं जयन्ती तक भारत देश स्वच्छ देशों की गिनती में गिना जायेगा। उनका वह सपना आज सच होता नजर आने लगा है क्योंकि भारत का प्रत्येक नागरिक इसके प्रति उत्साहित है और वह अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझता है कि उसे अपने देश को स्वच्छ रखना है। यह अभियान एक विशाल जन आन्दोलन का रूप ले चुका है जिसमें आम नागरिक, सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थान, नेता, अभिनेता हर व्यक्ति अपनी तरफ से भागदारी कर रहा है।

इस अभियान से लोगों में सफाई के प्रति कुछ मुख्य बिन्दुओं पर ध्यान केन्द्रित करने पर जोर दिया गया है। जैसे खुले में शौच न करना, जिन स्थानों पर शौचालय नहीं हैं वहाँ शौचालयों का निर्माण, पुराने शौचालयों को नवीनीकरण, कचरों का सही रूप से विभाजन जैसे जैविक एवं अजैविक को अलग-अलग रखना, सफाई के सही तरीके अपनाना, सफाई की अच्छी आदतों का विकास करना, स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक करना, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था लागू करना आदि इसके मुख्य बिन्दु हैं।

इस क्षेत्र में कार्य करने के लिए एक बहुत ही रुचिपूर्ण तरीका अपनाया गया है जिसमें प्रत्येक व्यक्ति 9 व्यक्तियों का इसमें जुड़ने के लिए आमंत्रित करेगा और ये 9 लोग अन्य 9 लोगों को इस कार्यक्रम में जुड़ने के लिए प्रेरित करेगा। यह जुड़ने का सिलसिला तब तक चलता रहेगा जब तक प्रत्येक नागरिक इस अभियान से जुड़ कर देश को स्वच्छ रखने में अपनी भागीदारी नहीं देता। इस अभियान को सफल बनाने के लिए नुक्कड़ नाटकों, टेली-फिल्मों, पद यात्राओं, विद्यालयों में जागरुकता कार्यशालाओं आदि माध्यमों का सहयोग लिया जा रहा है।

Advertisement

भारत में अभी भी कई घर ऐसे हैं जहाँ शौचालय नहीं हैं और लोग खुले में ही शौच जाते हैं, ऐसे स्थानों पर शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है। जिन घरों में नाम के लिए शौचालय हैं भी तो वहाँ गन्दगी के निस्तारण की कोई सुविधा नहीं है। इस प्रकार की गन्दगी के निस्तारण के लिए उन्हें आधुनिक शौचालयों में बदला जा रहा है। जिससे गन्दगी से होने वाली बीमारियों पर रोक लगाई जा सके। कई स्थानों पर आज भी गन्दगी को हाथों द्वारा साफ किया जाता है और हाथ साफ करने के बावज़ूद भी किटाणु हाथों से मुँह तक पहुँच कर लोगों को गंभीर बीमारियों से पीड़ित कर रहे हैं। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है कि वे कैसे अपने को कष्ट पहुँचाये बगैर शौचालयों की गन्दगी को साफ कर सकते हैं।

जिन इलाकों में नगर निगम की कचरा ले जाने वाली गाड़ी नहीं आती थी उन स्थानों पर कचरा ढोने की गाड़ियों का प्रबन्धन किया गया है और लोगों को जैविक व अजैविक कचरों को अलग-अलग रखने की जानकारी व महत्ता पर जागरुक किया जा रहा है। कई अन्य कार्यक्रम हैं जिन्हें लागू किया जाना बाकी है और वे प्रक्रिया में हैं। महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को सच करने के लिए हम सबको मिल कर साथ देना होगा, तभी हम कामयाब हो पायेंगे।

Advertisement

Leave a Reply