सूचना लेखन क्लास 6 Suchna Lekhan Class 6 in Hindi
Suchna Lekhan Class 6 Hindi B: किसी भी कार्यक्रम,आयोजन और प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देना सूचना लेखन कहलाता है। सूचना सभी के लिए आवश्यक होता है। सूचना देने का उद्देश्य यह होता है कि कम से कम समय में अधिक लोगों को सूचना दिया जाए।
आम जीवन मैं इसका बहुत महत्व है। किसी भी संस्था सभा कार्यालय या विद्यालय में इसका बहुत महत्व है इसलिए यह यह कहा जा सकता है —
“ सूचना लेखन संक्षिप्त और शीघ्र जानकारी देने का एक सरल साधन है “
सूचना लेखन के महत्वपूर्ण बिन्दु
*सूचना की भाषा सरल स्पष्ट सुलभ और संक्षिप्त हो।
*इसकी भाषा अत्यंत औपचारिक होनी चाहिए।
*सूचना में विषय से संबधित पूरी जानकारी होनी चाहिए।
* सूचना सटीक अर्थ प्रदान करनेवाला होनी चाहिए।
*सूचना लिखित और मुद्रित होनी चाहिए।
सूचना लेखन के लिए ध्यान देने योग्य बातें —-
सूचना लेखन लिखते निम्न लिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए –
1.सूचना सरल भाषा में लिखा होना चाहिए।
2. सूचना छोटी जानकारी के लिए होता है।
3. सूचना सर्वसुलभ होनी चाहिए।
सूचना के प्रकार –
सूचना के निम्नलिखित 3 प्रकार है –
1. संस्थागत विद्यालई या कार्यालयी सूचना
2. व्यक्तिगत सूचना
3.निविदा या नीलामी सूचना ।
सूचना लेखन की परिभाषा suchna lekhan definition in Hindi
किसी विशेष सूचना को सार्वजनिक करना सूचना लेखन कहलाता है।
सूचना लेखन क्लास 6 प्रारूप Suchna Lekhan Class 6 format CBSE
सूचना लेखन का प्रारूप
सूचना
शीर्षक / संस्थातिथि —
———————————————————————————————————————————————–
यहाँ पर सूचना लिखें।
———————————————————————————————————————————————–
हस्ताक्षर
नाम
पदनाम
सूचना लेखन क्लास 6 उदाहरण Suchna Lekhan Class 6 examples
विद्यालय में एक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। छात्रों को सूचित करते हुए एक सूचना पत्र लिखिए।
सूचना
रेड रोज़ अकादमी
बागपत
तिथि – 20.8 .22
सभी छात्रों को यह सूचित किया जाता है कि खेल दिवस के अवसर पर विद्यालय में एक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। निम्न खेलों में रुचि रखने वाले छात्र 22.2. तक अपना पंजीकरण कराए-
1. कबड्डी 2. क्रिकेट 3. फुटबाल 4. हॉकी
प्रतियोगी का चयन उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन पर होगा ।अधिक जानकारी के लिए खेल शिक्षक से मिले।
आयोजन तिथि -29.8.22
प्रमोद सिंह
खेल सचिव
विद्यालय खेल समिति
सूचना लेखन क्लास 6 प्रश्न Suchna Lekhan for Class 6 important questions
सूचना लेखन प्रश्न 1 – कक्षा 6 ठवीं के एक छात्र की हिदी वसंत की पुस्तिका खो गई है। सभी छात्रों को सूचित करते हुए सूचना पट्ट पर एक सूचना लिखिए ।
सूचना लेखन प्रश्न 2 – खेल के मैदान में किसी छत्र का पेन गिरा हुआ मिला है। इस पेन को विद्यालय कार्यालय में खोया-पाया विभाग में आकर ले जाने हेतु सूचना लिखें।
सूचना लेखन प्रश्न 3 – आप शांति विद्या निकेतन, प्रशांत विहार, दिल्ली की छात्रा ख़ुशी मेहरा हैं। विद्यालय में आपका परीक्षा प्रवेश-पत्र गुम हो गया है। इस विषय पर 20-से-30 शब्दों में सूचना लिखे।
सूचना लेखन प्रश्न 4 – 6वीं कक्षा के विद्यार्थीयों को देश भ्रमण पर देहारादून ले कर जाने की योजना है। अभिभावकों एवं छात्रों को सूचित करने के लिए एक सूचना तैयार कीजिए।
सूचना लेखन प्रश्न 5 – अगले महीने की 15 तारीख को आपके विद्यालय में एक जूनियर कक्षाओं के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट होने वाला है। इस संबंध में इच्छुक खिलाड़ियों को 12 तारीख तक अपने नाम क्रीडा प्रमुख को लिखवाने के लिए एक नोटिस लिखिए।