सूचना लेखन क्लास 10 Suchna Lekhan Class 10 in Hindi
Suchna Lekhan Class 10 Hindi B: वर्तमान युग सूचनाओं का युग है। यहाँ पल पल सूचनाएं प्रसारित और प्रेषित की जाती है। पूर्वनियोजित कार्यक्रम के अनुसार आगामी किसी कार्यक्रम के बारे में सूचित करना सूचना लेखन के अंतर्गत आता है। जारी की गई सूचना किसी भी संस्था,कार्यालय तथा विद्यालय द्वारा प्रेषित की जाती है जो संस्थागत कर्मचारी या व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण होती है।
बढ़ती तकनीक उन्नति और विकास के कारण आज सूचनाओं का दायरा बढ़ता जा रहा है। बीते कल में जहां सूचनाएं अखबार पत्र और परस्पर संवाद तक सीमित रहा वहाँ आज इसके विविध माध्यमों का विकास होता जा रहा है जिससे सूचनाएं त्वरित गति से सर्वसाधारण तक सुलभ है।
सूचना लेखन के महत्वपूर्ण बिन्दु
*सूचना की भाषा सरल स्पष्ट सुलभ और संक्षिप्त हो।
*इसकी भाषा अत्यंत औपचारिक होनी चाहिए।
*सूचना में विषय से संबधित पूरी जानकारी होनी चाहिए।
* सूचना सटीक अर्थ प्रदान करनेवाला होनी चाहिए।
*सूचना लिखित और मुद्रित होनी चाहिए।
सूचना लेखन के लिए ध्यान देने योग्य बातें —-
*सबसे ऊपर मोटे अक्षरों में सूचना लिखना चाहिए।
*सूचना लेखन में शीर्षक स्थान दिनांक और समय का उल्लेख होना चाहिए।
*सूचना पत्र में प्रेषक,प्राप्तकर्ता और मुख्य बातों के लिए स्थान होना चाहिए।
*अंत में सूचना सूचित करनेवाले का नाम पदनाम का उल्लेख होना चाहिए।
सूचना के प्रकार –
सूचना के निम्नलिखित 3 प्रकार है –
1. संस्थागत विद्यालई या कार्यालयी सूचना
2. व्यक्तिगत सूचना
3.निविदा या नीलामी सूचना ।
सूचना लेखन की परिभाषा suchna lekhan definition in Hindi
किसी विशेष सूचना को सार्वजनिक करना सूचना लेखन कहलाता है।
सूचना लेखन क्लास 10 प्रारूप Suchna Lekhan Class 10 format CBSE
सूचना लेखन का प्रारूप
सूचना
शीर्षक / संस्थातिथि —
———————————————————————————————————————————————–
यहाँ पर सूचना लिखें।
———————————————————————————————————————————————–
हस्ताक्षर
नाम
पदनाम
सूचना लेखन क्लास 10 उदाहरण Suchna Lekhan Class 10 examples
आपके विद्यालय की वार्षिक परीक्षा आगामी 10 नवंबर को होने वाली थी । उसके रद्द होने की सूचना प्रधानाचार्य की ओर से प्रेषित करें
सूचना
गुरु गोविंद सिंह विद्यालय
नानक पूरा , नई दिल्ली
दिनांक – 7.11.22
कक्षा 6वीं से लेकर कक्षा 10वीं तक के सभी विद्यार्थियों को यह सूचित किया जाता है कि 10 नवंबर से होने वाली अर्धवार्षिक परीक्षाएँ नगर में होने वाले चुनावों के मद्देनज़र स्थगित करने का आदेश प्रशासन की और से प्राप्त हुआ है। अत: यह परीक्षाएँ रद्द की जाती हैं। इन परीक्षाओं हेतु नवीन कार्यक्रम की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी ।
बलबीर सिंह
प्रधानाचार्य
डीएवी पब्लिक स्कूल आनन्द विहार, दिल्ली
सूचना लेखन क्लास 10 प्रश्न Suchna Lekhan for Class 10 important questions
सूचना लेखन प्रश्न 1 – आप केंद्रीय विद्यालय जलवायु विहार दिल्ली की सांस्कृतिक इकाई के सचिव प्रत्यूष/प्रत्यूषा हैं। आपके विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देशभक्ति पूर्ण कविताओं का पाठ किया जाना है जिसमें शहर के प्रसिद्ध कवि पधार रहे हैं। इसमें छात्र-छात्राओं के अभिभावक भी सादर आमंत्रित हैं। इस संबंध में एक सूचना आलेखन कीजिए।
सूचना लेखन प्रश्न 2 – आप जी० डी० गोयनका इंटरनेशनल स्कूल, वेसू सूरत में हिंदी साहित्य समिति के सचिव हैं। आपके विद्यालय में आयोजित दोहा गायन प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थियों को आमंत्रित करते हुए एक सूचना पत्र लिखें।
सूचना लेखन प्रश्न 3 – आप शांति विद्या निकेतन, प्रशांत विहार, दिल्ली की छात्रा ख़ुशी मेहरा हैं। विद्यालय में आपका परीक्षा प्रवेश-पत्र गुम हो गया है। इस विषय पर 20-से-30 शब्दों में सूचना लिखे।
सूचना लेखन प्रश्न 4 – ज्योति आई केयर फाउंडेशन’ आपकी कॉलोनी में एक कैंप लगाना चाहती है, जिसमें 50 साल से अधिक उम्र वाले स्त्री-पुरुषों की आँख संबंधी बीमारियों का निःशुल्क इलाज किया जाएगा। इस कैंप में साठ साल से अधिक आयु के लोगों को चश्मा मुफ़्त दिया जाएगा। कॉलोनी के सचिव की तरफ से एक सूचना आलेख तैयार कीजिए।
सूचना लेखन प्रश्न 5 – अगले महीने की 15 तारीख को आपके विद्यालय में एक कबड्डी टूर्नामेंट होने वाला है। इस संबंध में इच्छुक खिलाड़ियों को 12 तारीख तक अपने नाम क्रीडा प्रमुख को लिखवाने के लिए एक नोटिस क्रीडा प्रमुख की और से लिखिए।