Advertisement

Samvad Lekhan समाज में लड़कियों की सुरक्षा को लेकर माँ और बेटी में संवाद – संवाद लेखन

 

Samaj mein ladkiyon ki surksha ko lekar maa aur beti mein samvad- Samvad Lekhan

माँ : आजकल लड़कियों के साथ होने वाली दुर्घटनाएं कितनी बढ़ गई हैं ।

Advertisement

बेटी : हाँ माँ । समाचारों में रोज ही कोई ना कोई खबर लड़कियों के साथ होने वाली दुर्घटना की होती ही है ।

माँ : देखो बेटी, इसमें डरने की नहीं बल्कि समझदारी से काम लेने की जरूरत है ।

Advertisement

बेटी : मतलब ?

माँ : देखो पहले तो लड़कियों को ऐसी परिस्थिति से बचना ही चाहिए जहाँ उनके साथ कुछ गलत होने की जरा सी संभावना हो ।

Advertisement

बेटी : हाँ माँ ।

माँ : बेटी सभी लोग खराब नहीं होते लेकिन किसी के चेहरे पर भी तो लिखा नहीं होता ना कि दूसरा इंसान अच्छा है या खराब ? इसलिए एक तो अनजान लोगों से एकदम घुलने-मिलने की जरूरत नहीं है और यदि कोई जबरदस्ती आपके निकट आने की कोशिश करे तो डरने की बजाय शोर मचाने की जरुरत है ।

बेटी : माँ बाजार में पीपर स्प्रे भी मिलता है ना ?

Advertisement

माँ : हाँ बेटी, प्रत्येक लड़की को अपने पास यह जरूर रखना चाहिए पता नहीं कब जरूरत पढ़ जाए ।

बेटी : माँ एक चीज और है । लड़कियों को ना अपने मोबाइल में लोकेशन ऑन रखनी चाहिए जिससे पता चल जाये की हम कहाँ पर हैं ?

माँ : हाँ बेटी और अपने घर में हमें सी.सी.टी.वी. केमरा भी जरूर लगवाना चाहिए जिससे लोग कुछ गलत करने से डरें ।

बेटी : माँ आपने मुझे आत्म-रक्षा का प्रशिक्षण भी इसीलिए दिलवाया है ना ?

माँ : हाँ बेटी, यह तो सरकार को विद्यालयों में सभी लड़कियों के लिए अनिवार्य कर देना चाहिए जिससे लड़कियों अपनी सुरक्षा कर सकें ।

Advertisement

यह संवाद लेखन विद्यार्थियों के लिए निम्न विषयों पर उपयोगी होगा – Samvad Lekhan, samvad lekhan meaning, samvad lekhan in hindi for class 8, samvad lekhan meaning in english, samvad lekhan in hindi for class 7, samvad lekhan format class 9, samvad lekhan marathi, shunya kachra samvad lekhan, 5 samvad lekhan, samvad lekhan in hindi for class 6, samvad lekhan in hindi for class 5, samvad lekhan in hindi for class 10

Advertisement

Leave a Reply