Advertisement

सड़कों और सार्वजनिक पार्कों की खराब स्थितियों के बारे में बताते हुए संपादक को पत्र लिखें।

सड़कों और सार्वजनिक पार्कों की खराब स्थितियों के बारे में बताते हुए संपादक को पत्र लिखें।

1456, मयूर विहार
दिल्ली
दिनांक– 8/3/2022

संपादक
नव भारत टाइम्स
कश्मीरी गेट,
नई दिल्ली– 110002

Advertisement

विषय– पार्कों और सड़कों की खराब स्थिति से अवगत कराते हुए पत्र।

महोदय,

Advertisement

इस पत्र के माध्यम से मैं आपको यह बताना चाहता हूँ कि इन दिनों शहर की सड़कों एवं सार्वजनिक स्थलों के पार्कों की स्थिति अत्यंत जर्जर अवस्था में है। सड़कों के टूट जाने से समस्त नागरिकों को आवागमन में असुविधा हो रही है। गंतव्य स्थल पर जाने में दुगना समय लग रहा है। सड़कों की ही तरह पार्कों की भी हालत भी बहुत खराब है। पार्क में लगाया गया एक भी खेलने का सामान, झूले आदि सही स्थिति में नहीं है। इसकी वजह से बच्चे खेलने तो जाते हैं पर मायूस होकर चले आते हैं।

आपके अखबार की लोकप्रियता को देख कर मैं इस समस्या को सार्वजनिक करना चाहता हूँ। मैं चाहता हूँ कि इस संबध में एक लेख अपने अखबार में प्रकाशित करवाएं जिसे पढ़कर नगर निगम के लोग जागरूक हो और इस दिशा में उचित कार्यवाई करें। मुझे आशा ही नहीं, बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आपके अखबार में इस बारे में लेख छापने से नगर निगम जाग्रत होगा और जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इसे दुरुस्त करने का प्रयास करेगा। इससे आम जनता लाभान्वित होगी ।
आपके इस सहयोग के लिए हम सभी आपके आभारी रहेंगे।

Advertisement

सधन्यवाद
भवदीय
नरेश

 

Advertisement

Leave a Reply