Rs.10000 से ज्यादा Free Mobile Recharge कैसे करे?
आज के समय में जो देश digitally develop हो रहा हो वही सही मायने में developed कहलाता है, क्योंकि अब डेवलपमेंट का आधार digital ही है । हमारा देश भी इसमें पीछे नहीं है और इसका सबूत है लोगों के हाथों में smart phone । किसी भी व्यक्ति को कुछ भी जानकारी चाहिए हो तो वह इसके लिए किसी दूसरे पर निर्भर नहीं हैं बल्कि सीधा अपने smart phone पर search कर लेता है । उसे कहीं और कुछ देखने की जरुरत ही नहीं ।
जिस प्रकार से दुनिया digitally develop हो रही है उसी तरह लोग digitally develop हो कर पैसे भी कमा रहे हैं और 10,000 रूपये तक या उससे भी ज्यादा तक के free recharge पा रहे हैं ।
आपको चाहे परिवार में किसी से या दोस्तों से बात करनी हो या internet से mobile के through ही कोई काम करना हो तो आपको mobile recharge कराने की को जरुरत पड़ेगी ही । ऐसे में यदि आपको free recharge मिले और वो भी 10,000 रूपये से भी अधिक का तो आखिर कौन नहीं चाहेगा घर बैठे smart phone से ऐसे मौके का फायदा उठाना ?
True Balance से 10000 रुपये तक Free Mobile Recharge कैसे करे?
देखिये, digital युग में आप घर बैठे True Balance से 10,000 रूपये तक का free mobile recharge जरूर कर सकते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि इसके लिए आपको कुछ भी करने की जरुरत नहीं और हाथ में smart phone पकड़ कर सब कुछ हो जाएगा । कुछ पाने के लिए आपको थोड़ी मेहनत तो करनी ही पड़ेगी । इसके लिए सबसे पहले आपको True Balance application download करना होगा । यह एक refferal based application है ।
इस application में आपको हर referral के 10 रूपये मिलते हैं और साथ ही इसके lucky box से आपको हर बार कुछ ना कुछ points भी मिलते हैं । इसमें एक point का मतलब होता है 1 रूपया । इन points को collect करके आप अपने mobile के अलावा दूसरों का mobile be recharge करा सकते हैं । इसमें एक offer section भी होता है जहाँ आप application download करके भी points कमा सकते हैं । तो, चलिए जानते हैं कि आप कैसे points प्राप्त कर सकते हैं ?
1# अपने Friends को Refer करके – जब आप True Balance Application download करते हैं तो उसके बाद register करते समय आपको किसी का referral code देना होता है । ऐसा करने पर आपको 10 points मिलते हैं । यदि आप referral code नहीं देते हैं तो आपको 10 points भी नहीं मिलेंगे । इसके बाद आपको भी referral code मिलता है जिसे आपको अपने friends के साथ facebook, whatsapp या किसी और तरीके से share करना होता है । जब ये friends code use करेंगे तो उन्हें तो 10 points मिलेंगे ही पर साथ में आपको भी 10 points मिलेंगे ।
इस code को आप 1000 friends के साथ refer कर सकते हैं और इस तरह 10000 points प्राप्त कर सकते हैं । एक महतवपूर्ण बात यह भी है कि यदि आप register करने के 3 दिनों के अन्दर 5 friends को code refer करते हैं तो आपको आगे के 7 दिनों तक 6th referral से 20 points मिलने शुरू हो जाते हैं, मतलब की दोगुना ।
2# Offers Section – True Balance Application के अन्दर आपको Offers Section मिलेगा । इसमें कुछ Apps होते हैं जिन्हें download करके आप points पा सकते हैं । अलग-अलग Apps के अलग-अलग points रहते हैं जो कि 3 से लेकर 10 points तक हो सकते हैं । अब यह आप पर depend करता है कि आप कौन से app download करते हैं । इसमें आपको इसके कुछ rules follow करने होंगे और आप free recharge points आराम से प्राप्त कर सकते हैं ।
3# Lucky Box – True Balance Application के ऊपर आपको एक Lucky Box दिखाई देगा । आप जब उसको open करेंगे तो हो सकता है आपको कुछ points मिल जाएँ । अब, यह आपके luck के ऊपर depend करता है । आखिर Lucky Box जो है !