Advertisement

Rozbuzz We Media से पैसे कैसे कमायें ?

Rozbuzz We Media से पैसे कैसे कमायें ?

Rozbuzz क्या है ?

Rozbuzz WeMedia आपको एक ऐसा प्लेटफार्म देता है जहाँ आप content लिख कर और video upload करके पैसे कमा सकते हैं । आपको इसकी website पर अपना अकाउंट खोलना होता है और अपने लिखे हुए articles और videos को upload करना होता है ।अभी तक Rozbuzz WeMedia से लगभग 50 लाख लोग जुड़े हुए हैं जो इस website पर अपने articles या videos upload करते हैं या उन्हें देखते हैं।

Rozbuzz में कौन-कौन सी categories होती हैं ?

Rozbuzz में आप कई विषयों / categories में अपने content upload कर सकते हैं, पर शर्त यह है कि ये original होने चाहियें । जिन categories में आप content डाल सकते हैं वे निम्नलिखत हैं :
• Entertainment
• Health
• Lifestyle
• Sports
• Business
• Technology

Advertisement

Rozbuzz में आप किन भाषाओँ में लिख सकते हैं ?

Rozbuzz WeMedia पर आपको रोज़ लगभग 3000 से ज्यादा articles या videos देखने के लिए मिल जाते हैं जो न सिर्फ हिंदी या इंग्लिश में बल्कि अन्य भारतीय भाषाओं में भी उपलब्ध हैं। यदि आपको लिखने या videos बनाने का शौक है तो अपनी भाषा में articles और videos upload करके इससे जुड़कर पैसे कमा सकते हैं ।आपका article या video जितना popular होगा उतने ही आप पैसे कमाएंगे ।

Rozbuzz WeMedia के top features क्या हैं ?

• Rozbuzz में आप कई भाषाओँ में articles upload / पढ़ सकते हैं और videos upload / देख सकते हैं ।
• Rozbuzz में आपको अपनी पसंद के अनुसार न्यूज़ देखने को मिलती हैं मतलब आप न्यूज़ delivery को पर्सनलाइज्ड कर सकते हैं ।
• Rozbuzz में आप local या global न्यूज़ के साथ अपडेटेड रहते हैं और ये सारी न्यूज़ आपको एक ही जगह देखने को मिल जाती हैं ।
• Bollywood मूवीज के ट्रेलर हों या गाने, उनसे सम्बंधित जानकारी भी आपको इसमें मिल जाती है ।
• किसी भी विषय पर videos आपको इसमें देखने को मिल जाते हैं ।
• Rozbuzz में आप offline content भी एन्जॉय कर सकते हैं ।
• इसमें आपको smart search engine का option भी मिलता है जिससे आपको एक बेहतरीन reading experience मिलता है ।
• Push notification को enable करके आप trending stories को अपने dashboard में देख सकते हैं ।

Advertisement

Rozbuzz WeMedia join कैसे करें ?

Rozbuzz WeMedia में join करने के लिए आपको नीचे लिखे स्टेप्स follow करने होंगे :

स्टेप 1 : सबसे पहले Rozbuzz WeMedia की official website पर जाना है । यहाँ आपको register an account का option दिखेगा ।
स्टेप 2 : इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डाल कर send OTP पर click करना होगा ।
स्टेप 3 : इसके बाद आपको OTP verify करके password enter करना होगा ।
स्टेप 4 : इसके बाद आपको Terms & Condition Checkbox पर click करना है और उसके बाद signup बटन पर click करना है ।
स्टेप 5 : Signup होने के बाद आप अपने account में login कर सकते हैं । इसके लिए आपको अपना नंबर और password डालना होगा । ऐसा करते ही आप अपने Main Dashboard में पहुँच जायेंगे । इसके बाद एक पेज खुलेगा जहाँ आपको अपनी सारी details भरनी होंगी ।
Content publish करने के लिए आपको एकदम से access नहीं मिलती है। Rozbuzz WeMedia की टीम पहले verify करती है। इसके Rozbuzz वेमेडिया की तरफ से email आती है जो आपको बताती है कि आप content publish कर सकते हैं या नहीं ।

Rozbuzz में Advance User कैसे बनें ?

जब आपका अकाउंट approve होता है तो शुरु में आप Primary User होते हैं । लेकिन जब आप account बना कर इसमें अच्छी तरह परफॉर्म करते हैं तब आप Advance User बनते हैं । Advance User बन कर आपको article और videos publish करने के और भी chances मिलते हैं और साथ ही आपका reward भी बढ़ता है । लेकिन Advance User बनने के लिए कुछ मानकों को आपको पूरा करना पड़ता है जैसे :
1. Rozbuzz WeMedia में आपका अकाउंट कम से कम 3 हफ्ते पुराना होना चाहिए ।
2. 1 हफ्ते में आपके कम से कम 3 article publish होने चाहियें और २ हफ्ते तक लगातार उनको approval मिलनी चाहिए ।
3. Originality में कम से कम आपको 300 points मिले होने चाहियें ।
4. 100 points influence में मिले होने चाहियें ।

Advertisement

Rozbuzz से कितना पैसा कमाया जा सकता है ?

Rozbuzz में आप कितना पैसा कमाएंगे यह आपके काम पर निर्भर करता है । यदि आप चाहें तो महीने के 25 से 30 हजार तक भी कमा सकते हैं । इसके लिए आपका content थोड़ा हटके होना चाहिए । जिसे लोग देखना और पढ़ना पसंद करें । Rozbuzz में कई तरह के competition भी चलते रहते हैं जिनमे participate करके आप और भी पैसे कमा सकते हैं ।इन कमाए हुए पैसों को आप अपने bank account में withdraw कर सकते हैं या आप paytm में transfer कर सकते हैं । जब आपके account में 1000 या इससे अधिक रूपये हो जायें तो आप इसे अपने bank account में transfer कर सकते हैं । इसके लिए आपको अपने bank से सम्बंधित कुछ जानकारियां देनी होंगी जैसे bank का नाम, आपका account number, IFSC Code और Pan Card ।

Rozbuzz की Competition क्या होती है ?

Rozbuzz में दो तरह की Competition चलती हैं । एक articles के लिए और दूसरी videos के लिए ।
Article Competition : Article Competition में आपको अपना article submit करना होता है ।Rozbuzz की team आपके article को review करती है और तब winner घोषित करती है । यह competition Monday से Sunday तक चलता है और आने वाले Friday को winner announce होता है । Competition के समय आपको हफ्ते में कम से कम 7 articles और अधिकतम 45 articles submit करने होंगे ।सबसे ख़ास बात कि आपके article original होने चाहियें ।
Video Competition : इसमें आपको अपने बनाये गए videos submit करने होते हैं । बनाये गये video का size 30MB से अधिक नहीं होना चाहिए । Video MP4 format में होने चाहियें । Video के कवर पर किसी भी famous company या youtube का लोगो नहीं होना चाहिए । बाकी सब शर्तें Article competition वाली ही लागू होती हैं ।

Rozbuzz का लक्ष्य क्या है ?

Rozbuzz का लक्ष्य है कि latest updates और information को विभिन्न भाषाओँ में संसार में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाया जा सके ।
आशा है यह article आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा और आप Rozbuzz से जुड़कर अपने हुनर को लोगों तक तो पहुंचाएंगे ही साथ ही इससे पैसे कमाने का लाभ भी उठाएंगे ।

Advertisement

 

Advertisement

Leave a Reply