Advertisement

पुस्तकें देर से मिलने के लिए पुस्तक-विक्रेता को एक शिकायती पत्र for 7,8,9,10

Pustakein dair se milne ke liye pustak vikreta ko ek shikayati patra विषय पर विभिन्न कक्षाओं के छात्रों के लिए यहाँ पर पत्र लेखन के उदाहरण दिये गए हैं। पत्र लेखन के इन उदाहरणों के आधार पर आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पत्र लेखन कर सकते हैं।

आपने किसीपुस्तक-विक्रेता से पुस्तकें मँगवाई थीं, किंतु अभी तक आपको पुस्तकें नहीं मिली।पुस्तक-विक्रेता को एक शिकायती पत्र लिखिए।(9-10)

डी-30,
पी सी कॉलोनी,
कंकड़ बाग

Advertisement

दिनांक– 4/4/22

मित्तल बुक पॉइंट,
पटना

Advertisement

विषय– पुस्तक की अनुपलब्धता हेतु।

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मै आपका एक स्थाई ग्राहक हूँ। अक्सर मैं आपके दुकान से ही पुस्तकें खरीदता हूँ। आपको याद हो तो अभी कुछ दिन पहले मैंने वाम प्रकाशन से प्रकाशित पुस्तक “मुंशी प्रेमचंद” मँगवाई थी। एक महीने से ज्यादा हो गया लेकिन पुस्तक मुझे नहीं प्राप्त हुई। अभी और कितना समय लगेगा, कृपया मुझे सूचित करें।

Advertisement

पुस्तक की अनुपलब्धता की वजह से मुझे बहुत निराशा हो रही है क्योंकि मुझे इसके इस पुस्तक को पढ़ने की अति उत्सुकता थी।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप अविलंब इस पुस्तक को उपलब्ध कराएं। इस सहयोग के लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।

सधन्यवाद
प्रार्थी
मोहन

Advertisement

आपने किसीपुस्तक-विक्रेता से पुस्तकें मँगवाई थीं, किंतु अभी तक आपको पुस्तकें नहीं मिली।पुस्तक-विक्रेता को एक शिकायती पत्र लिखिए।(7-8)

शहजहा रोड,
मालगोदाम,
अलीगढ़

दिनांक- 4/4/22

कैपिटल बुक स्टोर,
रामघाट रोड,
अलीगढ़

विषय– पुस्तक प्राप्त न होने के संदर्भ में।

महोदय,
अत्यंत विनम्रता पूर्वक मैं आपसे कहना चाहता हूँ कि कुछ दिनों पहले मैंने हिन्दी साहित्य की दो तीन पुस्तकें मँगवाई थी। आपने यह कहा था कि तीन दिन में आपको पुस्तक उपलब्ध हो जाएगी। मैंने पुस्तक का नाम , प्रकाशन संस्था और निर्धरित शुल्क भी जमा कर दिया है।

अत्यंत अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि मुझे अभी तक वे पुस्तकें प्राप्त नहीं हो पाई है।

Advertisement

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप मुझे शीघ्र ही उपर्युक्त पुस्तकें भेजने का कष्ट करें।
इस सहयोग के लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।

सधन्यवाद
प्रार्थी
महेश

Patra lekhan in Hindi Class 6
Patra lekhan in Hindi Class 7
Patra lekhan in Hindi Class 8
Patra lekhan in Hindi Class 9
Patra lekhan in Hindi Class 10
Patra lekhan in Hindi Class 11
Patra lekhan in Hindi Class 12

Advertisement

पत्र लेखन के विषय (patra lekhan topics in Hindi), पत्र लेखन प्रारूप Patra Lekhan Formats, औपचारिक पत्र Aupcharik Patra, अनौपचारिक पत्र  Anaupcharik Patra आदि के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़ें:

पत्र लेखन PATRA LEKHAN | LETTER WRITING IN HINDI for FULL MARKS

औपचारिक एवं अनौपचारिक पत्र लेखन के 100 से अधिक उदाहरण 

आशा है कि पुस्तकें देर से मिलने के लिए पुस्तक-विक्रेता को एक शिकायती पत्र विषय पर प्रस्तुत पत्र लेखन के उदाहरण आपके लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। आप इन पत्रों में थोड़ी बहुत फेर-बदल कर मिलते जुलते विषयों पर पत्र लेखन के प्रश्न हल कर सकते हैं। इस पत्र लेखन से मिलते जुलते निम्न विषयों पर पत्र लेखन का अभ्यास आप कर सकते हैं जिनसे आपको परीक्षा में अच्छे अंक लाने में सहता मिलेगी जैसे – अपने पिताजी के स्थानांतरण पर नये विद्यालय में प्रवेश के लिये प्रार्थना पत्र लिखिए, टीसी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में, स्कूल छोड़ने के लिए प्रमाण पत्र, नौकरी में स्थानांतरण हेतु आवेदन पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र हिंदी में, कॉलेज छोड़ने के प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, १२ वीं के बाद स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, ट्रांसफर हेतु आवेदन पत्र

कृपया अपने सुझाव हमें अवश्य भेजें।

Hindi Patra Lekhan Topics

Advertisement

Leave a Reply