उपसर्ग और प्रत्यय कक्षा 7
हिंदी शब्द भण्डार में नीत नवीन शब्द बनते रहते हैं। इन शब्दों को बनाने में उपसर्ग और प्रत्यय का विशेष महत्व है। अब हम इन दोनों का क्रमशः अध्ययन करेंगे।
उपसर्ग –
उपसर्ग शब्द का निर्माण दो शब्दों के योग से हुआ है,उप और सर्ग इसमें उप का अर्थ होता आगे और सर्ग का अर्थ होता है जोड़ना। इस प्रकार उपसर्ग की परिभाषा हुई वह शब्द जो किसी शब्द के आगे जुड़ कर एक नए शब्द का निर्माण करता है उसे उपसर्ग कहते हैं जैसे- नि +रस,निरस, सु+ फल ,सुफल
भारत में बोली जाने वाली प्रत्येक भाषाओं के आधार पर उपसर्ग का वर्गीकरण किया गया है। इस प्रकार प्रमुख उपसर्गों की संख्या इस प्रकार है-
- हिंदी के उपसर्ग
- संस्कृत के उपसर्ग
- अरबी फारसी के उपसर्ग
- अंग्रेजी के उपसर्ग
संस्कृत के उपसर्ग
उपसर्ग अर्थ उपसर्ग युक्त शब्द
अव बुरा,हीन अवनति, अवनीश, अवधारणा
उद् ऊंचा, श्रेष्ठ उद्गार,उद्गम, उद्धात,उदध,
दुर् बुरा दुर्घटना, दुराचार, दुर्भाग्य,
नि नीचे निरोग,निकास, निवाला
दुष् कठिन दुष्कर्म, दुस्साहस, दुस्साध्य
उत् ऊपर उत्कृष्ट, उत्प्रेक्षा, उत्कृष्ट, उत्थान
हिंदी के उपसर्ग
उपसर्ग अर्थ उपसर्ग युक्त शब्द
आ के साथ आकार,आबाद,आसार, आधार
अ अभाव अपढ़,अबुझ,अमर, अव्यस्त
औ हीनता औघट, औसत, औचित्य
अन् नहीं अन्धकार, अहंकार अनचाह,
बिन रहित बिनमांगा,बिनखाया,बिनप्यासा
सु अच्छा सुफल, सुप्रसिद्ध, सुदृढ़,सुहास
कु कु कुदृष्टि, कुतर्क,कुराह कुकर्म
अरबी फारसी के उपसर्ग
उपसर्ग अर्थ उपसर्ग युक्त शब्द
बे बिना बेदर्द, बेदखल, बेकसूर, बेगैरत
खुश अच्छा खुशहाल, खुशफहमी, खुशबू
ना नहीं नामर्द, नालायक,नाराज, नासाज़
बद बद बदनाम, बदहाल, बदसूरत, बदनाम
कम कम कमजोर, कमजर्फ, कमबख्त, कमसिन
ला बिना लाईलाज, लाचार,लानत,
बा सहित बाकायदा, बावस्ता,बाइज्जत, बामुश्किल
अंग्रेजी के उपसर्ग
उपसर्ग अर्थ उपसर्ग युक्त शब्द
चीफ प्रमुख चीफ जस्टिस,चीफ इंजीनियर, चीफ़ गेस्ट
हेड मुख्य हेडमास्टर,हेड कांस्टेबल हेड क्लर्क
वाइस सहायक वाइस-चांसलर वाइस चेयरमैन वाइस प्रेसिडेंट
डिप्टी उप डिप्टी मेयर, डिप्टी कमिश्नर डिप्टी कलेक्टर
सब अधिन सब औरडिनेट, सब इंस्पेक्टर, सब कांस्टेबल
प्रत्यय –
प्रत्यय शब्द का निर्माण प्रति और अवयव के मिलने से बना है। प्रत्यय वह शब्दांश है जो किसी शब्द के पीछे लग कर एक नए शब्द का निर्माण करता है। जैसे: पूजा+पा= पूजापा, कला+ कार= कलाकार
प्रत्यय के दो प्रकार होते हैं – कृत प्रत्यय और तद्धित प्रत्यय-
कृत प्रत्यय –
जो शब्दांश किसी क्रिया के पीछे लग कर एक नए शब्द का निर्माण करते उसे कृत प्रत्यय कहते हैं।
प्रत्यय प्रत्यय निर्मित शब्द
आया बड़बड़ाया, घबराया,बतिआया
आई लड़ाई,बड़ाई, गुड़ाई, खुदाइ
आवट थकावट,बुझावट,लगावट, लिखावट
आहट घबराहट,सनासनाहट, भिनभिनाहट
आका लड़ाका, ठहाका, कड़ाका,
ता सुनता,बुनता, कहता,मरता
आऊ बुझाऊ,मराऊ,
कर मरकर,थककर,सोकर हंसकर
तद्धित प्रत्यय –
जो शब्दांश संज्ञा सर्वनाम या विशेषण के पीछे लग कर एक नए शब्द का निर्माण करता है उसे तद्धित प्रत्यय कहते हैं। जैसे-
प्रत्यय प्रत्यय निर्मित शब्द
आ भूखा,सच्चा,झूठा, पक्का
आई बुराई,खटाई,भलाई,सफाई
तया सामान्यतया, विशेषतया, संभवतया
वां आठवां, बारहवां, सातवां,
वाला चश्मा वाला,पान वाला,दूध वाला
दान खानदान, दीपदान,धूपदान, कूड़ेदान
गुना चौगुना, दोगुना, तिगुना,
प्रत्यय और उपसर्ग में यह समानता है कि प्रत्यय और उपसर्ग दोनों ही स्वतंत्र रूप से कहीं भी प्रयुक्त नहीं होते हैं। इनकी अपनी कोई पहचान नहीं होती बल्कि किसी शब्द से जुड़ कर एक पहचान बनाते हैं। प्रत्यय और उपसर्ग शब्दांश है शब्द नहीं हैं, इनमें शब्द निर्माण की क्षमता होती है।