Advertisement

प्रधानाचार्य को पत्र लिखकर विद्यालय में अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए अनुरोध कीजिए for class 9,10, 11, 12

Pradhancharya ko patra likhkar vidhalaya mein adhik se adhik paid lagane ke liye anurodh kijiye? Is par mitra ko patra likhe विषय पर विभिन्न कक्षाओं के छात्रों के लिए यहाँ पर पत्र लेखन के उदाहरण दिये गए हैं। पत्र लेखन के इन उदाहरणों के आधार पर आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पत्र लेखन कर सकते हैं।

प्रधानाचार्य को पत्र लिखकर विद्यालय में अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए अनुरोध कीजिए। (Class 9-10)

रामघाट रोड
अलीगढ़ ,

Advertisement

दिनांक: 22.6.22

प्रधानाचार्य ,
रघुवीर बालक विद्यालय
रामघाट रोड
अलीगढ़ ,

Advertisement

विषय:वृक्षारोपण के संबंध में ।

महोदय ,

Advertisement

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का कक्षा 9 वीं का छात्र हूँ। इस पत्र के द्वारा मैं आपको बताना चाहता हूँकि हमारे विद्यालय में और अधिक पेड़ लगाने की आवश्यकता है। हमारा विद्यालय जहां स्थित है वहाँ का वातावरण प्रदूषण युक्त है। विद्यालय के चारों ओर ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाए जाएं तो हमारा विद्यालय प्रदूषण मुक्त हो जाएगा।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप विद्यालय में और अधिक वृक्ष लगवाएं। विद्यालय में जितने ज्यादा वृक्ष होंगे उतने ही ज्यादा बच्चों का स्वास्थ्य लाभ होगा। मेरे इस अनुरोध पर आपने कृपा की तो हम सभी छात्र इसके लिए सदा आभारी रहेंगे।

आपका आज्ञाकारी छात्र
मदन
कक्षा – 9 वीं

Advertisement

प्रधानाचार्य को पत्र लिखकर अनुरोध कीजिए कि विद्यालय में अधिक से अधिक पेड़ लगाएं (Class 11-12)

रामघाट रोड
अलीगढ़ ,

दिनांक: 22.6.22

प्रधानाचार्य ,
रघुवीर बालक विद्यालय
रामघाट रोड
अलीगढ़ ,

विषय: वृक्षारोपण के संबंध में।

महोदय ,
अत्यंत विनम्रता पूर्वक मैं आपसे आग्रह करना चाहता हूँ कि विद्यालय में बच्चों के स्वास्थ्य और स्वच्छ पर्यावरण के लिए पेड़ों की संख्या में पर्याप्त बढ़ोत्तरी की आवश्यकता है। हमारा विद्यालय एक बड़े भू भाग में फैला हुआ है। इस दृष्टिकोन से देखे तो यहाँ वृक्षों की बहुत कमी है। यह तो सर्वविदित है कि जितने ज्यादा वृक्ष होंगे विद्यालय का वातावरण स्वच्छ और स्वस्थ होगा।

इस संदर्भ में मैं आपसे निवेदन करना चाहता हूँ कि इस बार पृथ्वी दिवस और विश्व पर्यावरण दिवस पर हम एक अभियान चलाएं जिसमें प्रत्येक बच्चे को एक एक पौधा लगाना अनिवार्य होगा। इस अभियान के तहत जहां बच्चों में वृक्ष लगाने के प्रति रुचि पैदा होंगी वहीं विद्यालय में वृक्षों की संख्या में भी वृद्धि होंगी। यदि आपने हमारे अनुरोध को स्वीकार कर लिया तो हम सभी छात्र आपके सदैव आभारी रहेंगे।

Advertisement

आपका आज्ञाकारी शिष्य
कुलदीप
कक्षा- 11 वीं

Patra lekhan in Hindi Class 6
Patra lekhan in Hindi Class 7
Patra lekhan in Hindi Class 8
Patra lekhan in Hindi Class 9
Patra lekhan in Hindi Class 10
Patra lekhan in Hindi Class 11
Patra lekhan in Hindi Class 12

पत्र लेखन के विषय (patra lekhan topics in Hindi), पत्र लेखन प्रारूप Patra Lekhan Formats, औपचारिक पत्र Aupcharik Patra, अनौपचारिक पत्र  Anaupcharik Patra आदि के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़ें:

Advertisement

पत्र लेखन PATRA LEKHAN | LETTER WRITING IN HINDI for FULL MARKS

औपचारिक एवं अनौपचारिक पत्र लेखन के 100 से अधिक उदाहरण 

आशा है कि प्रधानाचार्य को पत्र लिखकर विद्यालय में अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए अनुरोध कीजिए  विषय पर प्रस्तुत पत्र लेखन के उदाहरण आपके लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। आप इन पत्रों में थोड़ी बहुत फेर-बदल कर मिलते जुलते विषयों पर पत्र लेखन के प्रश्न हल कर सकते हैं। इस पत्र लेखन से मिलते जुलते निम्न विषयों पर पत्र लेखन का अभ्यास आप कर सकते हैं जिनसे आपको परीक्षा में अच्छे अंक लाने में सहता मिलेगी जैसे – अपने पिताजी के स्थानांतरण पर नये विद्यालय में प्रवेश के लिये प्रार्थना पत्र लिखिए, टीसी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में, स्कूल छोड़ने के लिए प्रमाण पत्र, नौकरी में स्थानांतरण हेतु आवेदन पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र हिंदी में, कॉलेज छोड़ने के प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, १२ वीं के बाद स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, ट्रांसफर हेतु आवेदन पत्र

कृपया अपने सुझाव हमें अवश्य भेजें।

 

Advertisement

Leave a Reply