Advertisement

पिकनिक पर जाने हेतु मित्र को निमंत्रण पत्र for 6,7,8,9,10,11,12

Picnic par jaane hetu mitra ko nimantran patra विषय पर विभिन्न कक्षाओं के छात्रों के लिए यहाँ पर पत्र लेखन के उदाहरण दिये गए हैं। पत्र लेखन के इन उदाहरणों के आधार पर आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पत्र लेखन कर सकते हैं।

पिकनिक पर जाने हेतु मित्र को निमंत्रण पत्र लिखिए। (11-12)

पी सी कॉलनी,
पटना
दिनांक: 2-4-2021

Advertisement

प्रिय मित्र
सप्रेम नमस्ते

कल तुम्हारा पत्र मिला। यह जान कर बहुत खुशी हुई कि तुम विद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम आए हो। मैं यहाँ कुशल पूर्वक हूँ और आशा करता हूँ की तुम भी कुशलता से होंगे। मेरे शहर में एक नए पार्क का निर्माण हुआ है। शहर के बीचों बीच स्थित अपनी प्रकृतिक सुंदरता के कारण शहर का लोक प्रिय पिकनिक स्पॉट बनता जा रहा है। मैं वहाँ जाने को इक्षुक हूँ परंतु किसी का साथ नहीं मिल पाने के कारण मैं नहीं जा पा रहा।

Advertisement

मैं छह रहा था कि काश तुम मेरे साथ उस पिकनिक स्थल का दर्शन करो। मुझे पूरा विश्वास है कि तुम्हें वह जगह जरूर पसंद आएगी। चाचा जी से पूछ कर अपनी स्वकृति कि सूचना दो। मुझे बहुत खुशी होगी कि तुम मेरे कहने से पिकनिक स्थल पर जाने के लिए टेयर हो गए।

तुम्हारा मित्र
हर्ष

Advertisement

पिकनिक पर जाने हेतु मित्र को निमंत्रण पत्र । कक्षा (-9-10)

सुभाष नगर,
नई दिल्ली

दिनांक- 5-4-2021

प्रिय मित्र
नमस्ते

Advertisement

मैं यहाँ कुशल पूर्वक से हूँ। आशा करता हूँ कि तुम भी कुशल से होंगे। तुमसे मिले हुए बहुत दिन हुए। मैं चाहता हूँ कि कोई ऐसा कार्यक्रम हो जिसमें तुमसे मुलाकात हो। मेरे पास तुम्हारे लिए एक अच्छा प्रस्ताव है। इन दिनों मेरे घर मेरी बुआ आईं है। बुआ को आगरा घूमना है। मैं चाहता हूँ कि तुम भी हमारे साथ चलो। मैं मानता हूँ कि यह मेरा पारिवारिक आयोजन है तुम्हें सबके साथ घूमने में अच्छा नहीं लगेगा लेकिन तुम हमारे लिए एक परिवार की सदस्य की तरह हो।

मैं तो यह सोचकर ही रोमांचित हो रहा हूँ कि मैं तुम्हारे साथ पिकनिक पर जा रहा हूँ। पिकनिक पर जाना स्वयं एक सुखद एहसास है। यह पिकनिक अगर दोस्तों के संग हो तो मजा दुगना हो जाता है। अपने आने की सूचना जल्द देना।

घर में सभी को मेरा उचित अभिवादन कहना शेष मिलने पर

तुम्हारा मित्र
गौतम

पिकनिक पर जाने हेतु मित्र को निमंत्रण पत्र। (6-8)

रामघाट रोड,
अलीगढ़
दिनांक: 07-04-2021

प्रिय मित्र सुभाष
सप्रेम नमस्ते

Advertisement

आशा है तुम स्वस्थ और सानंद होगे। मैं भी यहाँ कुशल पूर्वक हूँ। इन दिनों मेरी छुट्टियाँ चल रहीं हैं। परीक्षा समाप्त होने के बाद अभी नवीन शैक्षिक सत्र अभी आरंभ नहीं हुआ है। मैं चाहता हूँ कि इस समय का सदुपयोग करते हुए हम दोनों कहीं घूमने जाएं।

मैंने तो जगह का चुनाव भी कर लिया है। तुम सुनोगे तो खुश हो जाओगे। मेरा मन है कि हमलोग चंडीगढ़ जाएं । इसका लाभ यह होगा कि यहाँ हमारी बुआजी रहती हैं। मई अपनी बुआजी भी मिल लूँगा और हम दोनों का एक साथ बाहर जाने का स्वप्न भी साकार होगा।

विद्यार्थी जीवन में कुछ ही मौके होतें है जब हम स्वतंत्र होकर कुछ कर सकतें है। पिकनिक यह अवसर प्रदान करता है। मैं जानता हूँ तुम भी मेरे साथ बाहर जाना कहते थे। इसलिए मेरे इस प्रस्ताव को तुम मना नहीं कर सकते।
तुम्हारे उत्तर की प्रतीक्षा में

Advertisement

तुम्हारा मित्र
अनूप

Patra lekhan in Hindi Class 6
Patra lekhan in Hindi Class 7
Patra lekhan in Hindi Class 8
Patra lekhan in Hindi Class 9
Patra lekhan in Hindi Class 10
Patra lekhan in Hindi Class 11
Patra lekhan in Hindi Class 12

पत्र लेखन के विषय (patra lekhan topics in Hindi), पत्र लेखन प्रारूप Patra Lekhan Formats, औपचारिक पत्र Aupcharik Patra, अनौपचारिक पत्र  Anaupcharik Patra आदि के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़ें:

पत्र लेखन PATRA LEKHAN | LETTER WRITING IN HINDI for FULL MARKS

औपचारिक एवं अनौपचारिक पत्र लेखन के 100 से अधिक उदाहरण 

आशा है कि पिकनिक पर जाने हेतु मित्र को निमंत्रण पत्र विषय पर प्रस्तुत पत्र लेखन के उदाहरण आपके लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। आप इन पत्रों में थोड़ी बहुत फेर-बदल कर मिलते जुलते विषयों पर पत्र लेखन के प्रश्न हल कर सकते हैं। इस पत्र लेखन से मिलते जुलते निम्न विषयों पर पत्र लेखन का अभ्यास आप कर सकते हैं जिनसे आपको परीक्षा में अच्छे अंक लाने में सहता मिलेगी जैसे – अपने पिताजी के स्थानांतरण पर नये विद्यालय में प्रवेश के लिये प्रार्थना पत्र लिखिए, टीसी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में, स्कूल छोड़ने के लिए प्रमाण पत्र, नौकरी में स्थानांतरण हेतु आवेदन पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र हिंदी में, कॉलेज छोड़ने के प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, १२ वीं के बाद स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, ट्रांसफर हेतु आवेदन पत्र

कृपया अपने सुझाव हमें अवश्य भेजें।

Hindi Patra Lekhan Topics

Advertisement

Leave a Reply