Advertisement

Samvad Lekhan परीक्षा निकट आने पर माँ और पुत्री के बीच बात चीत को वार्तालाप में लिखिए – संवाद लेखन

Parkisha nikat aane par maa aur putri ke beech baatchit ko vartalap mein likhiye- Samvad Lekhan

माँ : नीता तुम्हारी परीक्षा की दिनांक आ गई हैं क्या ?

पुत्री : हाँ माँ । बस आज ही मिली हैं । पंद्रह तारीख से शुरू हो रही हैं हमारी परीक्षा ।

Advertisement

माँ : अरे ! आज तो पाँच तारीख है । अब दिन ही कितने बचे हैं ?

पुत्री : हाँ माँ । ठीक नौ दिन बाद हमारी पहली परीक्षा है ।

Advertisement

माँ : तुम पहले से ही अपने पेन, पेन्सिल, इरेज़र आदि चीज़ें देख लेना कहीं ठीक परीक्षा से एक दिन पहले यह सब लेने बाज़ार भागना पड़े ।

पुत्री : जी माँ । मैं पहले से ही सारी तैयारी कर लूँगी ।

Advertisement

माँ : ये बचे हुए दिनों में रोज एक विषय का रिवीजन कर लो जिससे परीक्षा से पहले बस मुख्य बिन्दुओं को ही देखो ।

पुत्री : हाँ माँ, मैं भी यही सोच रही थी वैसे भी उस समय नहीं हो पायेगा ।

माँ : वैसे तो तुमने पूरे वर्ष बहुत मेहनत की है लेकिन तब भी परीक्षा से पहले कुछ और ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है जिससे हम परीक्षा में अच्छा परिणाम ला सकें और जो कुछ हमने सीखा है उसे अच्छे से लिख सकें।

Advertisement

पुत्री : हाँ माँ, मैंने तैयारी करते हुए लिखने का भी अभ्यास किया है जिससे मैं जल्दी-जल्दी भी साफ़ लिखाई लिख सकूँ ।

माँ : अगर तुम इसी प्रकार अपनी परीक्षा की तैयारी करती रहीं तो अपने जीवन में अवश्य सफल होंगी।

यह संवाद लेखन विद्यार्थियों के लिए निम्न विषयों पर उपयोगी होगा – Samvad Lekhan, samvad lekhan meaning, samvad lekhan in hindi for class 8, samvad lekhan meaning in english, samvad lekhan in hindi for class 7, samvad lekhan format class 9, samvad lekhan marathi, shunya kachra samvad lekhan, 5 samvad lekhan, samvad lekhan in hindi for class 6, samvad lekhan in hindi for class 5, samvad lekhan in hindi for class 10

 

Advertisement

Leave a Reply