Advertisement

Samvad Lekhan परीक्षा में शानदार कामयाबी मिलने के बाद पिता और पुत्र के बीच संवाद – संवाद लेखन

Pariksha mein shandar kamyabhi milne ke badh pita aur putra ke bich samvad –samvad lekhan

पुत्र – पिता जी! मेरा परीक्षा परिणाम आ गया| यह देखिए! मैंने अपने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है|

पिता – [खुशी से चिल्लाते हुए] क्या सच में! तुमने पूरे जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है|

Advertisement

पुत्र – जी, पिता जी! देखिए मैंने अभी अपना परीक्षा परिणाम, इंटरनेट के माध्यम से देखा है|

पिता – शाबाश बेटा! तुमने मेरा सिर गौरव से ऊंचा कर दिया| मुझे उम्मीद थी कि तुम सफलता प्राप्त करोगे क्योंकि तुमनेसमय के महत्व को समझा और अपनी पढ़ाई पर ध्यान दिया|

Advertisement

पुत्र – मेरी इस सफलता में, आपका और माताजी का तथा मेरे शिक्षकों का पूरा पूरा योगदान है|

पिता –बेटा! अभिभावक तथा शिक्षक तो प्रत्येक बच्चे को योगदान देते हैं लेकिन एक अच्छा विद्यार्थी, योगदान को अपनी मेहनत के साथ ही सफल बनाता है|

Advertisement

पुत्र – जी पिताजी!मैं आगे भी इसी प्रकार मेहनत करूंगा| बस आप,मेरा ऐसे ही मार्गदर्शन करते रहें|

यह संवाद लेखन विद्यार्थियों के लिए निम्न विषयों पर उपयोगी होगा – Samvad Lekhan, samvad lekhan meaning, samvad lekhan in hindi for class 8, samvad lekhan meaning in english, samvad lekhan in hindi for class 7, samvad lekhan format class 9, samvad lekhan marathi, shunya kachra samvad lekhan, 5 samvad lekhan, samvad lekhan in hindi for class 6, samvad lekhan in hindi for class 5, samvad lekhan in hindi for class 10

Advertisement

निम्न विषयों पर भी संवाद लेखन का अभ्यास करें:

परीक्षा के एक दिन पूर्व दो मित्रों की बातचीत का संवाद लेखन कीजिए।
संवाद लेखन के समय ध्यान देने योग्य दो बातें लिखिए।

पिता और पुत्र के बीच में संवाद लेखन
परीक्षा में कम अंक आने पर पिता पुत्र का संवाद
मोबाइल खरीदने के लिए पिता और पुत्र के बीच संवाद लिखिए
पुत्र के प्रथम आने पर माता-पिता के बीच संवाद।
परीक्षा के बाद पिता और पुत्र के बीच संवाद
परीक्षा में प्रथम आने पर माँ बेटी के बीच संवाद
परीक्षा में कम अंक आने पर अध्यापक और नितिन के बीच संवाद
पिता और पुत्र के बीच 33 संवाद

Advertisement