Advertisement

Samvad Lekhan परीक्षा की तैयारी हेतु माँ बेटी के मध्य संवाद – संवाद लेखन

Pariksha ke taiyari hetu maa beti ke madhye samvad- Samvad Lekhan

माँ : अंजू तुम्हारी परीक्षा आने वाली है और तुम टेलीविजन देख रही हो ।

बेटी : माँ अभी-अभी ही तो देखना शुरू किया है ।

Advertisement

माँ : तुम्हे इस समय अपनी परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए । ये कार्यक्रम तो तुम बाद में भी देख सकती हो ।

बेटी : माँ मेरी तैयारी ठीक चल रही है । आप परेशान ना हों ।

Advertisement

माँ : यही तो परेशान होने वाली बात है बेटा कि तुम्हारी तैयारी ठीक ही चलती है इसलिए परीक्षा में अंक भी ठीक ही आते हैं । यदि जितना मन लगाकर तुम टेलीविजन देखती हो उतना ही मन लगाकर परीक्षा की तैयारी करतीं तो परीक्षा में अंक भी अच्छे आते ।

बेटी : नहीं माँ । इस बार आप देख लेना मेरा परीक्षा फल अच्छा ही आएगा ।

Advertisement

माँ : पिछली बार भी तुमने यही कहा था लेकिन अंक तो तुम्हारे अच्छे नहीं आये ना । पढ़ाई ज्ञान देने के साथ-साथ मेहनत करना भी सिखाती है । यदि तुम विद्यालय की परीक्षा के लिए अच्छी तरह तैयारी नहीं कर पा रही हो तो जीवन के विद्यालय में कैसे सफल होगी ? अभी तो ना जाने कितनी परीक्षाएं बाकी हैं । तुम्हारे साथ के बच्चे मेहनत करके आगे निकल जाएँ, क्या तुम यही चाहती हो ?

बेटी : नहीं माँ, ऐसी बात नहीं है । पर अब मैं परीक्षा का महत्त्व समझ गई हूँ और मन लगा कर तैयारी करुँगी ।

Advertisement

यह संवाद लेखन विद्यार्थियों के लिए निम्न विषयों पर उपयोगी होगा – Samvad Lekhan, samvad lekhan meaning, samvad lekhan in hindi for class 8, samvad lekhan meaning in english, samvad lekhan in hindi for class 7, samvad lekhan format class 9, samvad lekhan marathi, shunya kachra samvad lekhan, 5 samvad lekhan, samvad lekhan in hindi for class 6, samvad lekhan in hindi for class 5, samvad lekhan in hindi for class 10

Advertisement

Leave a Reply