Advertisement

Samvad Lekhan परीक्षा देने को जाते हुए दो मित्रों के बीच संवाद- संवाद लेखन

Pariksha dene ko jate hue do mitraon ke beech samvad- Samvad Lekhan

देवेश : जतिन, आज की परीक्षा में तो मुझे बहुत डर लग रहा है ।

जतिन : सही कह रहे हो देवेश। कोई बिरला ही होता होगा जिसे गणित की परीक्षा में डर न लगे ।

Advertisement

देवेश : गणित की परीक्षा के लिए वैसे तो तीन दिन का अवकाश था लेकिन, इतने सारे पाठ का रिवीजन बहुत ही मुश्किल हो जाता है ।

जतिन : हाँ, मैंने तो पाँच घंटे से ज्यादा की नींद ली ही नहीं तब कहीं जाकर रिवीजन हो पाया ।

Advertisement

देवेश : मेरा भी यही हाल था देवेश । अब तो बस गणित में अच्छे अंक मिल जाएँ नहीं तो मास्टर जी कहेंगे कि गणित तुम्हारे बस की नहीं है ।

जतिन : खैर इतना तो मुझे अपने पर और तुम्हारे पर भी विश्वास है कि अंक तो अच्छे आ ही जायेंगे ।

Advertisement

देवेश : सही में जतिन, अगर इतनी मेहनत पर भी अंक नहीं आये ना तो मेरा आत्मविश्वास ही ख़त्म हो जाएगा ।

जतिन : अंक तो अच्छे आयेंगे ही, पर अगर कुछ ऊपर-नीचे हो जाए तो उसमें आत्मविश्वास कम करने की जरुरत नहीं बल्कि मेहनत बढ़ाने की जरूरत है । नहीं तो अगली परीक्षा में और भी खराब रिजल्ट आएगा ।

देवेश : हाँ, अब जब आई.आई.टी. से इंजीनीयरिंग करने का सपना देखा है तो मेहनत तो बढ़ानी ही पड़ेगी।

Advertisement

यह संवाद लेखन विद्यार्थियों के लिए निम्न विषयों पर उपयोगी होगा – Samvad Lekhan, samvad lekhan meaning, samvad lekhan in hindi for class 8, samvad lekhan meaning in english, samvad lekhan in hindi for class 7, samvad lekhan format class 9, samvad lekhan marathi, shunya kachra samvad lekhan, 5 samvad lekhan, samvad lekhan in hindi for class 6, samvad lekhan in hindi for class 5, samvad lekhan in hindi for class 10

 

Advertisement

One thought on “Samvad Lekhan परीक्षा देने को जाते हुए दो मित्रों के बीच संवाद- संवाद लेखन

Leave a Reply