Advertisement

ओलंपिक पदक विजेताओं को तैयार करने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर छोटे भाई को पत्र लिखिए for Class 11-10

Olympic padak vijetaon ko taiyar karne ke liye sarkar dwara utahy jane wale kadamon ki vyakkhya karte hue apne chote bhai ko patra likhiye विषय पर विभिन्न कक्षाओं के छात्रों के लिए यहाँ पर पत्र लेखन के उदाहरण दिये गए हैं। पत्र लेखन के इन उदाहरणों के आधार पर आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पत्र लेखन कर सकते हैं।

ओलंपिक पदक विजेताओं को तैयार करने के लिए सरकार द्वारा उठाए जाने वाले कदमों की व्याख्या करते हुए अपने छोटे भाई को पत्र लिखिए । (Class 11-10)

सुरेन्द्र नगर
विष्णुपुरी,
अलीगढ़

Advertisement

दिनांक- 25.6.22

प्रिय अनुज,

Advertisement

तुम्हारा पत्र मिला। यह जानकर अति प्रसन्नता हुई कि तुम स्वस्थ और सानंद से हो। आशा करता हूँ कि तुम्हारी पढ़ाई लिखाई अच्छी चल रही होंगी। तुमने बताया कि तुम्हारे विद्यालय में खेलों के प्रति छात्रों को जागरूक किया जाता है।तुमने इस पत्र में यह जानना चाहा है कि सरकार ओलंपिक खिलाड़ियों के लिए कितना मदद करती है।

मैं बताना चाहूँगा कि सरकार अपने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती है। ओलंपिक खेल एक अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता है और इसमे पदक जीतना प्रत्येक खिलाड़ी और देश के लिए प्रतिष्ठा का विषय होता है।इसके लिए सरकार बहुत प्रयास करती है।सरकार ने इसके लिए सरकार ने टारगेट ओलंपिक पोडियम शुरू किया गया है। यही नहीं सरकार एथेलीटों और खिलाड़ियों के लिए वित्तीय सहायता ,कोचिंग और चिकित्सा सहायता प्रदान करती है।योजना का मुख्य लक्ष्य अधिक से अधिक पदक जीतना होता है।

Advertisement

मैं चाहूँगा कि तुम भी खेलों के प्रति रुचि बनाए रखो और देश के लिए पदक बटोरों। भरोसा रखो खेलों के प्रति रुचि रखने वाले खिलाड़ियों के लिए सरकार बहुत मदद करती है। ओलंपिक में पदक प्राप्त करना स्वं के लिए ही नहीं देश के लिए भी प्रतिष्ठा की बात होती है इसलिए सरकार पूरा सहयोग करती है।
इससे जुड़ी और कई बातें मैं तुम्हें बतलाऊँगा ।

शेष अगले पत्र में ,
तुम्हारा बडा भाई
मोहन

Patra lekhan in Hindi Class 6
Patra lekhan in Hindi Class 7
Patra lekhan in Hindi Class 8
Patra lekhan in Hindi Class 9
Patra lekhan in Hindi Class 10
Patra lekhan in Hindi Class 11
Patra lekhan in Hindi Class 12

Advertisement

पत्र लेखन के विषय (patra lekhan topics in Hindi), पत्र लेखन प्रारूप Patra Lekhan Formats, औपचारिक पत्र Aupcharik Patra, अनौपचारिक पत्र  Anaupcharik Patra आदि के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़ें:

पत्र लेखन PATRA LEKHAN | LETTER WRITING IN HINDI for FULL MARKS

औपचारिक एवं अनौपचारिक पत्र लेखन के 100 से अधिक उदाहरण 

आशा है कि ओलंपिक पदक विजेताओं को तैयार करने के लिए सरकार द्वारा उठाए जाने वाले कदमों की व्याख्या करते हुए अपने छोटे भाई को पत्र लिखिए  विषय पर प्रस्तुत पत्र लेखन के उदाहरण आपके लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। आप इन पत्रों में थोड़ी बहुत फेर-बदल कर मिलते जुलते विषयों पर पत्र लेखन के प्रश्न हल कर सकते हैं। इस पत्र लेखन से मिलते जुलते निम्न विषयों पर पत्र लेखन का अभ्यास आप कर सकते हैं जिनसे आपको परीक्षा में अच्छे अंक लाने में सहता मिलेगी जैसे – अपने पिताजी के स्थानांतरण पर नये विद्यालय में प्रवेश के लिये प्रार्थना पत्र लिखिए, टीसी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में, स्कूल छोड़ने के लिए प्रमाण पत्र, नौकरी में स्थानांतरण हेतु आवेदन पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र हिंदी में, कॉलेज छोड़ने के प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, १२ वीं के बाद स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, ट्रांसफर हेतु आवेदन पत्र

कृपया अपने सुझाव हमें अवश्य भेजें।

Advertisement

Leave a Reply