नई दिल्ली: NDTV के सह-संस्थापक प्रणव रॉय समेत कई लोगो के यहाँ सोमवार सुबह से सीबीआई छापेमारी कर रही है| केंद्रीय जांच ब्यूरो ने साफ़ कर दिया कि प्रणव रॉय समेत कई लोगो के यहाँ छापेमारी की जा रही है|
NDTV के प्रणव रॉय समेत कई लोगो पर हो रही है छापेमारी
न्यूज एजेंसी एएनआई की खबरों के मुताबिक यह छापेमारी दिल्ली और देहरादून के जगहों पर चल रही है| अभी तक मिली खबर के मुताबिक इन लोगो पर बैंको के साथ कथित धांधली करने का आरोप है| प्रणव रॉय के अलावा राधिका रॉय, प्राइवेट कम्पनी समेत कई लोगो के यहाँ सीबीआई छापेमारी कर रही है| प्रणव रॉय से जब पत्रकारों ने सवाल करने चाहे तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है|
CBI confirms raids going on at Co-Founder and Executive Co-Chairperson of NDTV, Prannoy Roy’s residence in Delhi. pic.twitter.com/rgioj3624m
— ANI (@ANI_news) June 5, 2017
छापेमारी की सूचना न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने अपने ऑफिसियल ट्वीट करके दी| ट्वीट में बताया गया कि सीबीआई ने कन्फर्म किया है कि वो एनडीटीवी के सह-संस्थापक और एग्जयूटिव को-चेयरपर्सन प्रणव रॉय के ठिकानो पर छापेमारी कर रही है|
ऐसा माना जा रहा है कि एनडीटीवी के सरकार विरोधी तेवर के कारण भी सरकार प्रणब रॉय को निशाना बना सकती है| ध्यान रहे कि एनडीटीवी पर रवीश कुमार न्यूज़ एंकर हैं जो भाजपा सरकार के मुखर विरोधी हैं|