Advertisement

मुट्ठी बाँधने का आपका तरीका बताता है आपके व्यक्तित्व का राज

Mutthi Bandhne Ka Apka Tarika Batata Hai Apke Vayaktitva Ka Raaz

आप किस प्रकार से मुट्ठी बनाते हैं यह आपके स्वभाव के बारे में काफी कुछ बयान कर जाता है। इस टेस्ट में तीन प्रकार की मुट्ठियों के बारे में बताया गया है, जिसके आधार पर लोगों को परिणाम सौंपे गए।

तो क्या आप इस गेम को ट्राय करने के लिए तैयार हैं। आपको केवल इस तस्वीर में दी गई तीन मुट्ठियों में से किसी एक को चुनना है। फिर मुट्ठी के शेप के आधार पर हम आपको बताएंगे कि आप कैसे स्वभाव के हैं और आपकी लोगों के प्रति कैसी सोच है।Mutthi Bandhne Ka Apka Tarika Batata Hai Apke Vayaktitva Ka Raaz

Advertisement

यदि आपने तस्वीर में से पहली मुट्टी चुनी है, तो आप परोपकारी स्वभाव के हैं। आप हर पल लोगों की मदद करने के लिए तैयार रहते हैं। परिस्थिति चाहे कैसी भी हो, बेशक आपके अनुकूल ना हो, लेकिन आप मदद करने से पीछे नहीं हटते।

इसके अलावा आपके व्यक्तित्व की बात करें तो आप जिज्ञासु किस्म के हैं। नई-नई बातें जानना, जो किसी को नहीं पता वह जानकारी भी प्राप्त करना, आपका शौक है। लेकिन आप में सब्र की कमी है, जल्द ही परिस्थिति को लेकर व्याकुल हो जाते हैं। कई बार लोग आपके स्वभाव को लेकर तरह-तरह की बातें बनाते हैं, लेकिन आप फिर भी बिना किसी टिप्पणी को अपनाए हर किसी की मदद के लिए आगे बढ़ते हैं।

Advertisement

अब यदि आपने तस्वीर में से नंबर दो वाली मुट्ठी का चुनाव किया है, तो आप कला के सरताज माने जाते हैं। ऐसे लोग अमूमन कलाकार ही होते हैं, अच्छे पेंटर्स, लेखक, इत्यादि प्रोफेशन में ही होते हैं। इनका दिमाग काफी तेज़ होता है, साथ ही परिपक्व भी होता है।

लेकिन फिर भी ये पलक झपकते ही फैसले लेने से पीछे नहीं हटते। ऐसे लोग व्यापार या फिर राजनीति के जगत में काफी नाम कमाते हैं। लेकिन तब तक जब तक इनका डर इनके आड़े ना आ जाए। यदि किसी अवसर में इन्हें किसी बात की चिंता होने लगे, तो इनक आत्मविश्वास तुरंत टूट जाता है।

Advertisement

आगे बढ़ते हैं आखिरी यानि कि तीसरे नंबर की मुट्ठी की ओर। यदि आपने इस मुट्ठी का चयन किया है, तो आप आकर्षक प्रवृत्ति वाले इंसान हैं। आप भीड़ में अलग ही हैं, बाकी लोगों की तरह बेशक दिखने में आम हों लेकिन फिर भी आपके भीतर कुछ बात ऐसी जरूर होती है जो दूसरों को आपकी ओर खींच ले आती है।

लेकिन शायद एक बात पर आपको यकीन ना हो, और वह यह कि आप शर्मीले किस्म के इंसान हैं। इसलिए कुछ लोगों को यह लगता है कि आप बात कम करते हैं या फिर घुलने-मिलने वाले इंसान नहीं है। लेकिन ऐसा नहीं है, किसी के साथ कम्फर्टेबल होने में आपको समय लगता है। और यदि आपको सामने वाला इंसान पसंद आ जाए, तो आप उनके साथ लंबे समय तक रिश्ता निभाते हैं।

यही कारण है कि जो लोग आपके काफी करीब होते हैं, वे आपको काफी मानते हैं। आपकी दिल से तारीफ करते हैं और कभी भी आपको परेशान करने की नहीं सोचते। इसलिए अपने शर्मीले स्वभाव को आप कभी भी निगेटिव ना लें, क्योंकि आपके सच्चे मित्र आपके इसी स्वभाव की सराहना करते हैं।

Advertisement
Advertisement