नई दिल्ली: मेट्रोमैन ई. श्रीधरन को मोदी सरकार से बड़ा उपहार मिल सकता है| 20 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने है| सभी राजनितिक पार्टियों ने इसके लिए कमर कस ली है| लेकिन अभी तक किसी ने भी अपने पत्ते नहीं खोले है| मौजूदा केंद्र सरकार चाहती है कि सभी विपक्षी दल को लेकर राष्ट्रपति चुनाव को किया जाये|
सर्वे में मेट्रोमैन ने निकले सुषमा और आडवाणी से आगे
इण्डिया टुडे ने हाल ही में एक सर्वे कराया जिसमे राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए की तरफ से लोगो कि पहली पसंद दिल्ली मेट्रो चीफ ई. श्रीधरन है| इस सर्वे में इण्डिया टुडे ने लगभग 11 हजार लोगो से उनकी राष्ट्रपति पद के लिए पसंद पूछी| लोगो की पसंद में दूसरे नंबर पर सुषमा स्वराज और आडवाणी को तीसरा नंबर मिला है| ज्यादातर लोग मेट्रोमैन को राष्ट्रपति पद पर देखना चाहते है| अभी कुछ दिनों पहले ही मोदी सरकार की तरफ से भी यह न्यूज़ आई थी कि हो सकता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ई. श्रीधरन को राष्ट्रपति पद के लिए चुने|
हालाँकि ई. श्रीधरन एक गैर-राजनितिक के चयन कि सम्भावना मुश्किल भी है| परन्तु एनडीए ऐसा चमत्कार पहले भी कर चुका है| जब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सरकार ने मिसाइलमैन डॉ अबुल कलाम को राष्ट्रपति बनाया था| परन्तु मोदी सरकार इस समय चाहती है कि राष्ट्रपति सबकी पसंद का बनाया जाये| जिसमे सभी विपक्षी दल भी शामिल हो| मिडिया खबरों की माने तो एनडीए की सबसे पहली पसंद मेट्रोमैन ई. श्रीधरन हो सकते है|
सर्वे में किसे मिले कितने वोट
सर्वे में सबसे आगे रहे ई. श्रीधरन को 39.51% वोट मिले तथा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को 15.52 फीसद लोगों वोट किया है। वहीँ तीसरे नंबर पर रहे लालकृष्ण आडवाणी को कुल 13.49 फीसदी लोगों ने वोट किया। चौथे नंबर पर लोगों ने इंफोसिस के संस्थापक एन आर नारायणमूर्ति को 11.23 फीसदी वोट किए हैं। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को 4.91 फीसदी लोगों ने वोट किया है। इसके अलावा अभिनेता अमिताभ बच्चन को 4.76 फीसदी वोट तथा वरिष्ठ बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी को 0.93 फीसदी वोट मिला है|